निर्मला निकेतन ज्योति किरण संस्था ने सम्मानित की छह दर्जन गरीब महिलाएं

निर्मला निकेतन ज्योति किरण संस्था ने सम्मानित की छह दर्जन गरीब महिलाएं

महिलाओं को स्वच्छता के प्रति भी किया जागरूक

डॉ. रजपाल ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को मौके पर किया हल

बद्दी/सचिन बैंसल: निर्मला निकेतन  ज्योति किरण संस्था  की ओर से अंतराष्ट्रीय महिला  दिवस के उपलक्ष्य में बद्दी के लेबर चौक के समीप झुगियो में रहने वाले  छह दर्जन गरीब महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया।  समारोह के मुख्य अतिथि आईएसआईसी काठा अस्पताल के डॉ. रजपाल और संस्था की निदेशक मिस मैरी ने महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आई सभी महिलाओं को मुख्य अतिथि डॉ. रजपाल ने व्यक्तिगत स्वच्छता, अपने आसपास की सफाई, कान और नाक की बीमारियों के अलावा वर्तमान में मौसम बदलने पर होने वाली बीमारियों, चिकन पोक्स और चिकन गुनिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर महिलाओं ने अपने बीमारी के बारे में ड़ाक्टर से बात की और ड़ॉ, रजपाल ने मौके पर ही उनकी शंकाओं को दूर किया।

संस्था की निदेशक मिस मैरी ने बताया कि जैसे ही महिलाएं समारोह में पुहंची तो उनका सबसे पहले तिलक लगा कर स्वागत किया उसके बाद खाने पीने का प्रबंध किया। सभी महिलाओं को रसोई में प्रयोग होने वाला सामान गिफ्ट के रूप में दिया। जिसे पाकर यह महिलाएं काफी प्रसन्न नजर आई। कार्यक्रम में नेहा, माया, सोमवती, सिमरन, ओमवती, प्रेमवती, ज्योति, भारती, निशा, कमलेश, मीना देवी, सपना, वनिता, निर्मला, रजीना, प्रीति, कमला, रेखा, अनारकली, रानी, नीरज, माया, रेणू, शांति, आरती, रीना, सुदेश समेत 75 महिलाओं को सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पासिंग द पार्सल समेत विभिन्न खेल भी कराए गए। जिसमें अव्वल रहने वाली महिलाओं को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यापक सुदेश, भागो देवी, अमृता ने मुख्य भूमिका निभाई।