सीएसएस बद्दी में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन

सीएसएस बद्दी में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन
डाॅक्टर किशोर ठाकुर ने बताया आरएए योजना का महत्व

बददी/सचिन बैंसल :राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल बद्दी में राष्ट्रीय अविष्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर हिमालय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर किशोर ठाकुर ने शिरकत की । उन्होंने आरएए के महत्व पर बोलते हुए कहा कि भारत सरकार की बहुत ही महात्वाकांक्षाी योेजना स्कूलों और कक्षा की प्रधानता पर जोर देना मुख्य है ।कक्षा में विज्ञान,गणित और प्रौद्योगिकी सीखने की क्षमता का लाभ और समायोजन आदि के लिए प्रौद्योगिकी में अवसर सीखना प्रचुर मात्रा में है । इसके इलावा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान को पोषण प्रदान करना, विज्ञान को बढ़ावा देना, ट्रैक दृष्टिकोण में स्कूलों को समर्थन और एक मंच प्रदान करना है । किशोर ठाकुर ने कहा कि आज का युग टैक्नोलोजी का युग है ।और हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए टैक्नोलोजी का सही और सदुपयोग करना होगा । अन्यथा इसके दुष्परिणाम अनगिनत है ।उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को सफल और सार्थक बनाने के लिए अनुशासन, समर्पण और दृढ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए । इसके इलावा जीवन को बुराईयों की ओर ले जाने वाले नशे जैसी बिमारी से हमेशा दूर रहना होगा। क्योंकि केवल एक नशा हमारी आदत ही नहीं बिगाड़ता बल्कि हमारा पूरा जीवन, पूरा परिवार और समाज को नष्ट भ्रष्ट कर देता है । नशा को अर्थ ही होता है नाश करना, इसलिए हमें इस महाबिमारी से सदैव दूर रहना होगा ।तभी एक विद्यार्थी स्वस्थ रहते हुए परिवार और समाज को स्वस्थ और सर्मद्वशाली बना सकने में सहयोगी बन सकात है ।इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक अनुपमा, रजत ठाकुर, जसवंत सिहं सहित अनेक प्राध्यापक एवं छात्र मौजूद रहे ।