राजस्व जिला बीबीएन में 125 शराब दुकानों की नीलामी 7 मार्च को

राजस्व जिला बीबीएन में 125 शराब दुकानों की नीलामी 7 मार्च को
बद्दी/ सचिन बैंसल : बीबीएन में 125 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया 7 मार्च को बीबीएनाईए से सभागार में होगी। इसके लिए विभाग ने सभी औपचारकिताएं पूरी कर ली है। आबकारी राजस्व जिला बीबीएन के डिप्टी कमिश्नर  एसडी शर्मा ने बताया कि बीबीएन राजस्व जिला की 125 शराब दुकानों का आबंटन ओपन बिड व निविदा विधि 7 मार्च वीरवार को 10 बजे उपरांत झाड़माजरी स्थित बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीबीएनआइए) के सभागार मे होना निश्चित की गई है। इस नीलामी व निविदा आबंटन की अध्यक्षता जिलाधीश  मनमोहन शर्मा करेंगे।

शराब की इन 125 दुकानों का सरकारी मूल्य 126 करोड़ 53 लाख 01हजार 950 रुपये रखा गया है। हिमाचल प्रदेश आबकारी नीति 2024-25 के तहत इन 125 शराब की दुकानों को पांच यूनिटों मे बांटा गया है। युनिट मे बोली लगाने व निविदा देने के लिए यूनिट के सरकारी मूल्य का दो प्रतिशत का अर्नेस्ट मनी का बैंक ड्राफ्ट इच्छुक बोलीदाता या निविदा दाता को प्रस्तुत करना होगा। टैडर फीस दो लाख प्रति टैंडर रखी गयी है जो नान रिफंडेबल होगी। पडोसी राज्यों से शराब की अवैध आवक रोकने के लिए अंग्रेजी शराब की बोतल की कीमत 50 से 100 रुपये कम की गयी है। हर यूनिट मे एक स्मार्ट वाइन शॉप खोलने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि नालागढ़ यूनिट मे खरुणी से आगे का क्षेत्र रखा गया है जिसमे रामशहर क्षेत्र भी शामिल है। इस यूनिट में 53 दुकाने रखी गयी हैं जिनमें देसी शराब का कोटा 672058 प्रूफ लीटर व अंग्रेजी शराब का कोटा 426010 प्रूफ लीटर रखा गया है। नालागढ़ यूनिट की सरकारी कीमत 37.47करोड़ रुपये रखी गयी है। पिछले वर्ष भी इस युनिट मे 53 दुकानें थी व इसका अंतिम सरकारी बिक्री मूल्य भी 37.47करोड़ रुपये था। भौगोलिक स्थितियों व नाजायज शराब पर प्रभावी नकेल कसने के दृष्टिगत इस यूनिट की फोरमेशन की गई है।

बरोटीवाला युनिट मे शराब की 14 दूकानें रहेंगी जिनमें देसी शराब का कोटा 283800 प्रूफ लीटर व अंग्रेजी शराब का कोटा 170955 प्रूफ लीटर रखा गया है। बरोटीवाला यूनिट की सरकारी कीमत 15.43 करोड़ रुपये रखी गयी है। सांई रोड युनिट मे शराब की 20 दूकानें रहेंगी जिनमें देसी शराब का कोटा 373303 प्रूफ लीटर व अंग्रेजी शराब का कोटा 365528 प्रूफ लीटर रखा गया है। इस यूनिट की सरकारी कीमत 26.35 करोड़ रुपये रखी गयी है। स्वराज माजरा युनिट में शराब की 16 दूकानें रहेंगी जिनमें देसी शराब का कोटा 348822 प्रूफ लीटर व अंग्रेजी शराब का कोटा 236967 प्रूफ लीटर रखा गया है। इस यूनिट की सरकारी कीमत 20.13 करोड  रुपये रखी गयी है।

किशनपुरा युनिट में शराब की 22 दूकानें रहेंगी जिनमें देसी शराब का कोटा 558098 प्रूफ लीटर व अंग्रेजी शराब का कोटा 261044 प्रूफ लीटर रखा गया है। इस यूनिट की सरकारी कीमत 27.13 करोड  रुपये रखी गयी है। बीबीएन राजस्व जिला मे वित वर्ष 2024-25 के दौरान अंग्रेजी व देसी शराब की कुल 85लाख 9 हजार 847 बोतलों का कोटा तय किया गया है। सभी इच्छुक हितधारक उप आयुक्त राज्यकर व आबकारी विभाग राजस्व जिला बीबीएन झाड़माजरी के कार्यलय से संपर्क कर सकते हैं। निविदा प्रक्रिया 6 मार्च को 10 बजे उपरांत शुरू होकर 7 मार्च तक पीठासीन अधिकारी के आगामी आदेशों तक जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न0 8219732253  प्रेम सिंह कायथ सहायक आयुक्त आबकारी से संपर्क आमंत्रित हैं।