सार्थक इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल पलांखवाला में मातृ दिवस की धूम

सार्थक इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल पलांखवाला में मातृ दिवस की धूम

बद्दी/ सचिन बैंसल : सार्थक इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल में मातृ- दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सीमा बस्सी ने  मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके समारोह में चार चाँद लगा दिए। सीमा बस्सी , प्रधानाचार्य विनोद वर्मा एवं उप प्रधानाचार्य मनप्रीत कौर मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मदर डे के मौके पर माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें सलाद सजावट, बेकार की चीजों से उत्तम चीज बनाना, म्यूजिकल चेयर आदि शामिल है। सलाद सजावट में तमन्ना ने प्रथम स्थान, माधुरी ने दूसरा स्थान तथा अनिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शर्मिला ने बेकार चीजों से उत्तम चीज बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद वर्मा, उप प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर, समन्वयक राज किशोर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवी के भूमिका , तानिया , तनुष्का, नवनीत, अनमोल, तनिष्क, समर, मन्नत, कैप्टन आरोही, प्राखर, अंकिता, लक्षिता ने मातृ दिवस के अवसर  पर "लुक्का छुप्पी बहुत हुई" गीत पर मनमोहक नृत्य तथा कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी के इशिका, अलीना, रितिका, चार्वी, आरुषि, इशानी, किंजल ने सामूहिक गीत मुझे माफ करना ओम साईं गाकर शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा पांचवी के कुशाल व भूमिका ने मातृ दिवस पर भाषण देकर सबका मन मोह लिया।

प्रिंस, रूही, शुभम ने अपने मन के भाव शब्दों के माध्यम से  मातृ दिवस के ऊपर हिंदी में कविता सुनाकर व्यक्त किए। विद्यालय में इस दिन सभी छात्रों में विशेष उत्साह और उमंग था।विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद वर्मा ने छात्रों, अध्यापको को  इस उत्साहवर्धक कार्यों को करने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए मातृ- दिवस की ढेरों बधाइयां दी और सदा अपनी माता का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद वर्मा, उप प्रधानाचार्य मनप्रीत कौर एवं अध्यापिका आरती कुमारी, रेखा कपिला, हिमानी वर्मा, कुसुम कश्यप, कंचन सूद, सुनीता, सविता, तमन्ना, शीतल उपस्थित रहे ।