जालंधरः महिला का आरोप, पति ने धोखे से की तीसरी शादी, मनीषा गुलाटी से भी नहीं मिला इंसाफ

जालंधरः महिला का आरोप, पति ने धोखे से की तीसरी शादी, मनीषा गुलाटी से भी नहीं मिला इंसाफ
जालंधरः महिला का आरोप, पति ने धोखे से की तीसरी शादी

जालंधर/वरुणः महिला ने पति पर धोखे से तीसरी शादी करने के गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने प्रेस क्लब में वार्ता दौरान बताया कि उसकी शादी अमृतसर के गांव मीराकोट कलां के जमींदार से हुई है। महिला संदीप कौर ने अपने पति पर धोखे से तीसरी शादी रचाने का आरोप लगाया है। संदीप कौर ने बताया कि उसके पिता का देहांत हो चुका है। दो साल पहले उसकी शादी अमृतसर में रहने वाले जमींदार से हुई थी। शादी के 6 महीने बाद ही उसके पति ने उसका गर्भपात करवा कर घर से निकाल दिया। पति उसे कहता था कि वह गरीब घर से आई है।

वह उसे दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करता था। उसे कार लाने के लिए कहा गया, जिसे पूरा न करने पर उसे घर से बाहर निकाला गया। उसने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी। जांच के दौरान बाद में पता चला कि उसके पति ने उसके साथ बिना बताए तीसरी शादी की है। उसने पहले की दो पत्नियों से तलाक भी नहीं लिया है।

संदीप कौर का कहना था कि इस संबंध में पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की गुहार लगाई गई लेकिन वहां पर भी इंसाफ नहीं मिला। कुछ समय बाद उसके पति ने अदालत में उसके खिलाफ तलाक का केस दायर कर दिया। संदीप कौर ने बताया कि उसे कहीं से भी इसाफ नहीं मिल रहा है। उसने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उसके पति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए।