पंजाबः यू-ट्यूब से गाने के बैन के बाद सिंगर जेनी जोहल का जवाब- नहीं रुकेगी कलम, नित नवां हुण गाना आऊं...

पंजाबः यू-ट्यूब से गाने के बैन के बाद सिंगर जेनी जोहल का जवाब- नहीं रुकेगी कलम, नित नवां हुण गाना आऊं...
पंजाबः यू-ट्यूब से गाने के बैन के बाद सिंगर जेनी जोहल का जवाब- नहीं रुकेगी कलम

चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में इंसाफ की मांग को लेकर पंजाबी सिंगर जेनी जोहल का हाल में रिलीज हुआ नया गाना लैटर टू सीएम यूट्यूब से हटा दिया गया है। गाने को ब्लॉक करने की वजह कॉपीराइट विवाद बताया जा रहा है। 8 अक्टूबर को रिलीज हुए जेनी के इस गाने ने पंजाब की सियासत में तहलका मचा दिया है।

इस गाने का टाइटल 'लेटर टू चीफ मिनिस्टर' है। इस गाने में जैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सीधा सवाल किया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या को चार महीने बीत चुके हैं, बताओ इंसाफ कहां है। वहीं अब सिंगर जेनी जोहल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ये कलम अब नहीं रुकेगी, गाने और आएंगे। उन्होंने लिखा है- कलम नहीं रुकेगी, हर दिन एक नया गाना आएगा...

उन्होंने गाना पसंद करने वालों का भी शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि इस गाने को खुद जेनी ने लिखा है और संगीत प्रिंस सग्गू ने दिया है। जेनी के इस गाने को शनिवार 8 अक्टूबर को यूट्यूब पर रिलीज किया था। गाने में गुजरात में मुख्यमंत्री के चुनाव अभियान और सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता न्याय की प्रतीक्षा का जिक्र भी किया हैं। इसी से साथ पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की रिकॉर्ड जीत का भी जिक्र है। गाने में सिंगर ने सवाल किया है कि सिद्धू की सुरक्षा कम कर तारीफ लूटने वालों की लिस्ट सार्वजनिक करने वाले अधिकारियों का अभी तक खुलासा क्यों नहीं किया गया।