13 अक्तूबर को ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन की नींव रखेंगे मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को करेंगे रवाना

13 अक्तूबर को ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन की नींव रखेंगे मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को करेंगे रवाना
ऊना/सुशील पंडित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक चंबा चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर चौगान में एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। इस रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे पहले ऊना आएंगे। जानकारी सांझा करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमीत शर्मा ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की चौथी और हिमाचल की पहली ट्रेन है।उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को मोदी जी ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।  वहीं ऊना के हरोली में प्रस्तावित बल्क ड्रग फार्मा पार्क और ऊना-हमीरपुर नई रेलवे लाइन का शिलान्यास भी करेंगे। इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में सार्वजनिक समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद चंबा रवाना होंगे। चंबा में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे और चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी धौलाधार की पहाड़ियों पर स्थित चंबा चौगान में जनसभा को संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।  भाजपा के  प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमीत शर्मा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। 
बल्क ड्रग फार्मा पार्क की रिकॉर्ड 15 दिनों में डीपीआर बनाकर केंद्र से स्वीकृति मिली है। पहले चरण में 300 करोड़ का बजट जारी किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी का हिमाचल दौरे का संशोधित संभावित टूर प्रोग्राम जारी कर दिया गया है।सुमीत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से विशेष रूप से रेल  का लोकार्पण एवम बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संग सामूहिक प्रयास कारण सम्भव हो पाया है।