जालंधरः घर से निकलने से पहले पढ़े ये ख़बर, इस हाईवे के ट्रैफिक को किया डायवर्ट

जालंधरः घर से निकलने से पहले पढ़े ये ख़बर, इस हाईवे के ट्रैफिक को किया डायवर्ट
जालंधरः घर से निकलने से पहले पढ़े ये ख़बर, इस हाईवे के ट्रैफिक को किया डायवर्ट

जालंधर/वरुणः अगर आप भी कैंट से दकोहा की ओर जा रहे है तो यह ख़बर आपके लिए अहम है। दरअसल, छावनी रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित दकोहा क्षेत्र के लोगों को हाईवे पर सुगम प्रवेश देने के लिए अंडरपास निर्माण के चलते हाईवे के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। अब फगवाड़ा की तरफ से शहर में प्रवेश करने वाला ट्रैफिक बड़िंग गेट के आगे से सर्विस लेन पर प्रवेश कर रहा है और वहां से शहर की तरफ बढ़ रहा है। बीते अगस्त महीने में शहर में प्रवेश करने वाले हाईवे के किनारे अंडरपास के एक हिस्से का निर्माण किया जा रहा था, जिसे अब आगे बढ़ाया जाना है।

अंडर पास का अगला हिस्सा अब हाईवे के बिलकुल मध्य में तैयार किया जाना है, जिस वजह से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। 5 मीटर से कुछ ज्यादा की ऊंचाई वाले इस अंडरपास के निर्माण के चलते दकोहा और बड़िंग गांव के आगे हाईवे पर बने कट को भी बंद कर दिया गया है। कट बंद हो जाने की वजह से अब तो कहा क्षेत्र के लोगों को शहर की तरफ आने के लिए धन्नोवाली से आगे बने फ्लाईओवर के नीचे से यू टर्न लेकर वापस आना पड़ रहा है हालांकि क्षेत्र के लोगों के पास शहर की तरफ आने के लिए छावनी रेलवे स्टेशन के पीछे रामा मंडी फ्लाईओवर के नीचे पहुंच रही एक छोटी सड़क का भी विकल्प मौजूद है, लेकिन रामा मंडी क्षेत्र में भी दिन के अधिकतर समय में लगने वाला ट्रैफिक जाम इसमें भारी अवरोध पैदा कर रहा है।

नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) की तरफ से निर्माण के लिए इस तरह की योजना तैयार की गई है कि हाईवे के एक हिस्से में अंडरपास बनाया जाएगा और उसका काम निपट जाने के बाद दूसरे हिस्से में अंडरपास का निर्माण होगा। इस योजना के मुताबिक हाईवे के एक हिस्से पर निर्माण चलता रहेगा। उसका ट्रैफिक सर्विस लेन पर डाइवर्ट रहेगा, जबकि हाईवे का दूसरा हिस्सा ट्रैफिक के लिए खुला रखा जाएगा।