जालंधरः होशियारपुर और पठानकोट में कई इलाकों में बारिश होने से हुआ मौसम सुहावना

जालंधरः होशियारपुर और पठानकोट में कई इलाकों में बारिश होने से हुआ मौसम सुहावना

जाने कल कैसा रहेगा मौसम

जालंधर/वरुणः होशियारपुर और पठानकोट में कई इलाकों में आज सुबह हल्की वर्षा होने से मौसम सुहवना हो गया है। हालांकि तरनतारन और अमृतसर के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं। जिसकी वजह से इन जिलों में लोगाें को ठिठुरन महसूस हो रही है। दरअसल, वेस्टर्न हिमालय रीजन में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमाचल के साथ लगते कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं पंजाब के अन्य शहरों में धूप खिली हुई है और स्माग छाई हुई है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार माझा को छोड़कर अन्य सभी जिलों में ड्राई वेदर है।

कल भी मौसम ऐसा ही रहेगा। 8 नवंबर को पंजाब के अधिकांश जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और वर्षा के आसार बने हुए है। हालांकि मौसम विभाग के डायरेक्टर डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि अक्टूबर व नवंबर माह में मौसम ड्राई रहता है। उक्त महीनों में वर्षा बहुत कम देखने को मिली है। अब ऐसी स्थितियां बन रही है, जिससे वर्षा हो सकती है। हालांकि वर्षा हिमाचल के साथ लगते जिलो में होने की संभावना है।