पठानकोट-जालंधर नेशनल हाइवे के मलबे से मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप

पठानकोट-जालंधर नेशनल हाइवे के मलबे से मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप
पठानकोट-जालंधर नेशनल हाइवे के मलबे से मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड

पंजाब से बड़ी ख़बर सामने आई है। पठानकोट-जालंधर नेशनल हाइवे पर दमताल पहाड़ियों के पास उस समय दहशत का माहौल फैल गया, जब हिमाचल पुलिस को दमताल पहाड़ियों से गिरे मलबे के ऊपर एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला। नेशनल हाइवे की सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल पुलिस की ओर से इसको कवर कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, मिली जानकारी के मुताबिक यह हैंड ग्रेनेड चीनी बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि यह हैंड ग्रेनेड यहां कैसे आया, जिसके बारे में हिमाचल पुलिस जांच कर रही है।

इस संबंध में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वहां एक हैंड ग्रेनेड पड़ा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है कि यह यहां कैसे आया, उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह मलबे के ऊपर पड़ा हो।