जालंधरः अंकित ह+त्या मामले में थाने के बाहर लगा धरना, देखें Live

जालंधरः अंकित ह+त्या मामले में थाने के बाहर लगा धरना, देखें Live

जालंधर, ENS: बस्ती शेख में अंकित की हत्या के मामले में थाना 5 के बाहर लोगों ने धरना लगा दिया है। इस दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस का कार्रगुजारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को अभी तक कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं किया है और ना ही पकड़ी गई उक्त महिला को पुलिस ने थाने में बिठाकर रखा हुआ है। परिवार का आरोप हैकि महिला का पासपोर्ट भी पुलिस ने अभी तक जब्त नहीं किया है। परिवार का आरोप है कि 24 घंटों में आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बजाए पुलिस ने पता नहीं अपने पास आरोपियों को रखा है या उन्हें छोड़ दिया है। जिसको लेकर आज परिवार की ओर से थाने के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है।

परिवार का आरोप है कि मल्ली की पत्नी ने मृतक के पत्नी के पेट में टांगे मारी। उन्होंने कहा कि जिसके चलते मनीषा की हालत गंभीर चल रही है। परिवार ने कहा कि मनीषा के पेट में बच्चा 6 सप्ताह का चल रहा था। ऐसे में अब हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने जांच की तो डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया है। उन्होंने कहा कि अब डॉक्टरों ने अबॉर्शन करवाने के लिए कहा है। परिवार ने कहा कि वह तब तक मनीषा का अबॉर्शन नहीं करवाएंगे जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि ऐसे में मनीषा की जान को भी खतरा है। परिवार ने कहा कि अंकित और उसके होने वाले बच्चे की हत्या हो गई है, वहीं मनीषा की जान को खतरा भी बना हुआ है।

परिवार ने आप पार्टी की शह पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए है। परिवार ने कहा कि आज बच्चे की मौत को लेकर पुलिस जब तक आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराए नहीं जोड़ती, तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं थाना प्रभारी भूषण का गलत बर्ताव देखने को मिला। जब भूषण से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया तो कहने लगे वह मेरी मौसी के लड़के नहीं है। ऐसे में परिवार द्वारा धरना लगाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।