पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ड्रग तस्कर और स्नैचर्स सहित 3 गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ड्रग तस्कर और स्नैचर्स सहित 3 गिरफ्तार

8 सोने की चेन व 7 सोने की बालियां बरामद

जालंधर (वरुण)। जालंधर सीआईए स्टाफ को बड़ी कामयाबी मिली है। जालंधर के सीआईए एंटी नारकोटिक्स सेल कमिश्नर जालंधर के प्रभारी इंद्रजीत सिंह की विभिन्न टीमों ने ड्रग तस्करों और स्नैचर्स के खिलाफ विशेष अभियान चलते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके आवला उनके पास से 8 सोने की चेन और 7 सोने की बालियां भी बरामद की हैं।

स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट, कमिश्नरेट, जालंधर की टीम जो की चेकिंग के समय पटेल चौक पर मौजूद थी, को जानकारी मिली की इंदरजीत सिंह उर्फ़ बिंदर ग्रोवर कॉलोनी कपूरथला और परगट सिंह निवासी अजित नगर, कपूरथला जो की मोटरसाइकिल नंबर PHO8-2-7632 पर स्वर को कर औरतों के गले से सोने की चेन छीन लेते थे। जिन्होंने जालंधर शहर में अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम दिया है। वह छीनी हुई चेनों को बेचने के लिए कपूरला चौक से मीठा बाजार जा रहे है।

जिसके बाद कमिश्नरेट जालंधर की एक टीम ने कर्मचारियों की मदद से उनको काबू किया और उनका नाम और पता पूछा, जिन्होंने अपना नाम इंद्रजीत सिंह उर्फ ​​बिंदर और परगट सिंह बताया। जांच के दौरान उनके पास से मोबाइल फोन, 8 सोने की चेन और 7 सोने की बालियां, एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।