जालंधरः UCO Bank की डकैती का चौथा आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार, लूट की राशि और सोना बरामद

जालंधरः UCO Bank की डकैती का चौथा आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार, लूट की राशि और सोना बरामद
जालंधरः UCO Bank की डकैती का चौथा आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

जालंधर/वरुणः कमिश्नरेट पुलिस के एंटी नारकोटिक सेल ने बैंक में हुई डकैती में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र इंदरजीत सिंह निवासी उत्तम नगर के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि 4 अगस्त को इंडस्ट्री एरिया में पड़ते यूको बैंक में हथियारबंद लुटेरे 13 लाख रुपए की नगदी और बैंक की दो महिला कर्मियों के गहने लेकर फरार हो गए थे।

जिस पर कार्रवाई करते हुए जालंधर पुलिस ने 3 आरोपी अजय पाल सिंह उर्फ निहंग, विजय तिवारी और तरुण कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इन लुटेरों को चौथा साथी फरार था। जिसे आज पुलिस ने 32 बोर कि रिवाल्वर, 1 लाख रुपए की नगदी, 2 सोने की अंगूठी, चैन, लॉकेट और 2 चूड़ियों सहित काबू कर लिया।

यह है मामला

अगस्त को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित यूको बैंक से 3 लुटेरे गन प्वाइंट पर 13 लाख से ज्यादा की नकदी लूट ली थी। लुटेरे 4 मिनट के अंदर कैशियर से नकदी व दो महिला कर्मियों से गहने लूट ले गए थे। जाते जाते सारे स्टाफ व ग्राहकों को स्ट्रांग रूम में बंद कर गए थे। घटना के समय बैंक में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

कैशियर प्रेम कुमार ने बताया था कि वह बैंक में मौजूद थे और लंच टाइम खत्म हुआ था। करीब 3 बजकर 4 मिनट पर 3 युवक अंदर आए। इनमें से 2 के हाथ में पिस्तौल थी। एक लुटेरे ने गन प्वाइंट पर मैनेजर एमएस मोती सहित तमाम अधिकारियों धमकाया। दूसरे लुटेरे के हाथ में तेजधार हथियार था। उसने सारे ग्राहकों को जमीन पर बिठा दिया।

तीसरा आरोपी, जिसके हाथ में पिस्तौल था, केबिन के पास आया और मेज पर चढ़कर कैश काउंटर का शीशा तोड़ अंदर आ गया। उसने गन प्वाइंट पर लेकर सारा कैश लूट लिया। इसी बीच एक ग्राहक फोन करने लगा तो उससे मोबाइल छीन लिया। एक लुटेरे ने असिस्टेंट बैंक मैनेजर परमिंदर कौर को गन प्वाइंट पर ले उनकी सोने की चेन छीन ली और साथ ही बैठी दिव्या नाम की महिला कर्मचारी की भी ज्वेलरी उतरवा ली थी। इसके बाद सभी फरार हो गए थे।