जालंधरः अब डेरा बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास को मिली धमकी

जालंधरः अब डेरा बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास को मिली धमकी
जालंधरः अब डेरा बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास को मिली धमकी

जालंधर/वरुण: पंजाब में वीआईपी लोगों को धमकी भरे फोन आने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। राज्य में गैंगस्टरों के नाम पर वीआईपी लोगों को धमकी भरे फोन आ रहे है। वहीं ताजा मामला अब डेरा बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी का सामने आया है। दरअसल, डेरा सचखंड बल्लां प्रमुख संत निरंजन दास को विदेश यात्रा के दौरान प्रचार नहीं करने की धमकी दी गई है। इसको लेकर पुलिस के पास ट्रस्ट ने शिकायत दी है और उनकी विदेश में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

धर्म का प्रचार न करने की दी धमकी 

एसएसपी देहाती स्वर्णदीप सिंह को दी शिकायत में ट्रस्ट ने बताया कि संत निरंजन दास इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। इटली में एक व्यक्ति ने उन्हें अपने धर्म का प्रचार न करने की धमकी दी है। उस व्यक्ति ने मोबाइल से बात की। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह नंबर कपूरथला जेल से आपरेट होता है। बता दें कि, इन दिनों संत निरंजन दास स्पेन में हैं। उसके बाद वे अपने अलग-अलग धार्मिक समागमों के लिए जर्मनी, फ्रांस व नीदरलैंड जाएंगे।

देश-विदेश में अधिक से अधिक सुरक्षा यकीनी बनाने की मांग की

डेरा सचखंड बल्लां को समर्पित रविदासिया समाज से संबंधित अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने संयुक्त मांगपत्र में संत निरंजन दास की देश-विदेश में अधिक से अधिक सुरक्षा यकीनी बनाने की मांग की है। एसएसपी देहाती स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं ने संत निरंजन दास महाराज की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मांगपत्र दिया है। संत को धर्म प्रचार न करने संबंधी कहा गया था। मामले की बारीकी से जांच चल रही है। सारा मामला उनके ध्यान में है। सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए संबंधित एजेंसियों को अलर्ट भेज दिया गया है।