जालंधरः रेलवे ट्रैक तक पहुंची आग, धुंआ फैलने से मचा हड़कंप

जालंधरः रेलवे ट्रैक तक पहुंची आग, धुंआ फैलने से मचा हड़कंप

सूचना मिलते ही अधिकारियों ने रुकवाई ट्रेने

जालंधर/वरुणः खेतों में आग लगाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। नकोदर के गांव बीर में आज खेतों में पराली को लगाई आग वहां से गुजरते रेलवे ट्रैक तक जा पहुंची। शुक्र यह है कि उस वक्त कोई ट्रेन इस रूट पर नहीं थी। अन्यथा यह आग किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती थी। रेलवे के कर्मचारियों को जैसे ही रेलवे ट्रैक के पास आग लगी होने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से रेलवे के अपने अधिकारियों को सूचित किया।

रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से इस रूट पर चलनी वाली गाड़ियों को आग बुझने तक ब्रेक लगाई। इसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों और किसान जिन्होंने खेतों में आग लगा रखी थी उन्हीं की मदद से आग को बुझाया। नकोदर के गांव बीर में आग बिल्कुल ट्रैक के साथ-साथ काफी दूरी तक फैली हुई थी। खेतों में लगी आग और ट्रैंक के आसपास सूखी घास को लगी आग से काफी धुआं भी फैला हुआ था।

धुआं इतना गहरा था कि आगे कुछ भी दिखाई नहीं रहा था। रेलवे के कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें समय पर खेतों से निकली आग के ट्रैंक तक पहुंच जाने की जानकारी मिल गई। यदि जानकारी के अभाव में कोई ट्रेन इस ट्रैक पर आ जाती को बड़ा हादसा हो सकता था। बहरहाल इस खेतों की आगजनी से प्रभावित हुए रेलवे को लेकर प्रशासन के संज्ञान में भी मामला आ गया है। प्रशासन ने जिन किसानों ने रेलवे ट्रैक के पास खेतों को आग लगाई थी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जुट गया है। अधिकारियों ने कहा कि दूसरों की जान को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।