आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रन फॉर यूनिटी का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रन फॉर यूनिटी का आयोजन
ऊना/सुशील पंडित: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय चिंतपूर्णी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। छात्रों को परिसर में इकट्ठा किया गया और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर औपचारिक परिचय के बाद एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया l 

शपथ भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार  शपथ ग्रहण के बाद परिसर के बाहर 1 किमी की दूरी की दौड़ का आयोजन किया गया l जिसमें सभी छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। दौड़  कॉलेज के मेन गेट से शुरू होकर भरवांई  तक पहुंची और फिर कैंपस में खत्म हुई। दौड़ के दौरान अधिकांश छात्रों ने अपनी सेल्फी क्लिक की और कार्यक्रम का आनंद लिया। छात्र और शिक्षक भी शामिल हुए और आम लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन सुचारु रूप से किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रो ऋतु जसवाल , डॉ रेखा गुप्ता ,विनोद डॉ ज्योति शर्मा, डॉ रिचा शर्मा प्रो नीलम कुमारी व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।