जालंधरः कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह सहित 3 सनैचर किए गिरफ्तार

जालंधरः कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह सहित 3 सनैचर किए गिरफ्तार

जालंधर (वरुण)। पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के दिशानिर्देशों पर डीसीपी जसरकिरणजीत सिंह तेजा और डीसीपी जगमोहन सिंह की अगुवाई में एडीसीपी अदित्य के अंतर्गत पड़ती सब-डिविजन कंटोनमेंट की टीम ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र लक्षमण सिंह, रशपाल सिंह पुत्र बलवीर कुमार दोनो वासी गांव भुलाराई कपूरथला, साहिल पुत्र अनिल कुमार वासी गांव बेगमपुरा, सुखराज सिंह पुत्र सोमनाथ वासी राणेवाल नवांशहर, लवप्रीत पुत्र बलवीर चंद वासी हदियाबाद, साहिल पुत्र विजय कुमार मोहल्ला ड्डर मोहल्ला फगवाड़ा को तौर पर बताई जा रही है। एसीपी बब्बनदीप सिंह ने बताया कि थाना सदर के प्रभारी अजैब सिंह औजला और उनकी टीम ने उक्त आरोपियों को वारदातों मे इस्तेमाल होने वाले बिना नंबर के 4 मोरटसाइकिल और 8 मोबाईल फोन सहित काबू किया है।  

इसी तरह थाना सदर की पुलिस ने सनैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान किशन कुमार उर्फ किशन पुत्र चेत राम निवासी जमशेर जालंधर, रिषी पुत्र सुरजीत निवासी महेतपुर जालंधर, जसकरण उर्फ करण पुत्र जैले निवासी जमशेर जालंधर के तौर पर बताई जा रही है। पीड़ित शाहनवाज पुत्र मोहम्मद खतीब निवासी गांव उदोपुर जालंधर ने बताया कि वह गत 25 अक्तूबर को दोपहर बजे साइकिल पर जा रहा था, उसी समय 3 व्यक्ति मोटरसाइकिल नंबर PB-08-CQ-8438 पर सवार होकर आए उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसे धक्का मारकर वीवो कम्पनी का काले रंग का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया है। पुलिस जांच में पकड़े गए सभी आरोपियों से लूटपाट की वारदातों के अन्य खुलासे हो सकते हैं।