प्रदेश की आर्थिक राजधानी बददी में जुटी प्रदेश भर की महिला शक्ति को किया सम्मानित

प्रदेश की आर्थिक राजधानी बददी में जुटी प्रदेश भर की महिला शक्ति को किया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की महिलाओं को नवाजा


कुरुक्षेत्र विवि की मीडीया विभाग की निदेशक मुख्य अतिथि के तौर पर हुई उपस्थित


महिलाएं किसी क्षेत्र में कम नहीं बल्कि एक दूसरे से सहयोग करना होगा: प्रो बिंदू शर्मा


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हिमालया फाऊंडेशन व प्रेस क्लब बद्दी ने किया कार्यक्रम का आयोजन


बददी/ सचिन बैंसल : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बददी में  हिमालया जन कल्याण समिति द्वारा राज्य स्तरीय हिम गौरव नारी शक्ति सरोकार अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर की तीन दर्जन से ज्यादा अलग अलग महिलाओं को किया गया सम्मानित किया गया। बिरला सामुदायिक भवन महाराणा प्रताप नगर में आयोजित अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो. (डा.) बिंदू शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष हिमालय फाउंडेशन के चेयरमैन सतीश सिंघल ने तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिरला टैक्सटाईल के उपाध्यक्ष आर के शर्मा ने शिरकत की। दून विधानसभा की पहाडी एरिया की नेत्री मंजू शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत नारी शक्ति व महिला दिवस के इतिहास से की।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर (डॉ) बिंदू शर्मा निदेशक पत्रकारिता विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कहा कि इस साल की महिला दिवस की थीम एक ऐसी दुनिया,जहां हर किसी को बराबर का हक और सम्मान मिले के  साथ मनाया गया। उन्होने कहा कि अवसर बहुत है लेकिन कोई भी लक्ष्य हम मिलजुलकर ही प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा कि जहां एक पुरुष की सफलता के पीछे एक महिला होती है तो महिला के संरक्षण संवर्धन व उच्च मुकाम के पीछे एक पुरुष ही होता है। उन्होने कहा कि हमें समभाव से सबके विकास के बारे में सोचना चाहिए ताकि बेटियों को आगे बढने का अवसर देना चाहिए। हिमालया फाऊंडेशन के राज्य चेयरमैन सतीश सिंघल ने कहा कि हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि हम हर साल उन लोगों को नाम दें जो कि गुमनाम रहकर अच्छे व सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करते हैं।

बिरला टैक्स टाईल के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि हिमालया फाऊंडेशन व प्रेस क्लब बददी का यह प्रयास बहुत अच्छा है जिसमें नारी जगत को सम्मान दिया जाता है। उन्होने कहा कि बीबीएन में महिला सिक्योरिटी गार्ड से लेकर आईएएस के पद पर तैनात है यानि वो हर काम निभा रही है। इसके अलावा महिला जगत ने व्यापार व उद्योग जगत में भी नाम कमाया है। युवा उद्यमी गूंजन जिंदल व डाक्टर अंजलि ने भी अपने विचार संाझा किए। इससे पहले पूरे हिमाचल से यहां अवार्ड लेने पहुंची मातृशक्ति का आर्थिक राजधानी बददी पहुंचने पर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष डा रणेश राणा मुसाफरु, उपाध्यक्ष रुप किशोर ठाकुर, सुरेंद्र अत्री, अंकुश नेगी, प्रेस क्लब बददी के प्रधान सचिन बैंसल तथा गोपाल दत्त शर्मा सिरमौर ने पुष्प देकर स्वागत किया। लघु उद्योग संघ के प्रदेश चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने भी सम्मानित हुई महिला शक्ति व बेटियों को शुभकामनाएं दी।

इनको मिला सम्मान-
इस सम्मान समारोह में जिन महिलाओं को हिमाचल गौरव नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया उसमें वैष्णवी कश्यप नृत्य, शारदा शर्मा गायिकी, संतोष कुमारी कर्मठ आशा कार्यकर्ता, मानसी राणा खेल जिला ऊना ,आशा साहनी समाज सेवा, डाक्टर बिंदू शर्मा पत्रकारिता शिक्षा एवं शोध कुरुक्षेत्रा को राष्ट्र गौरव अवार्ड , शालिनी शर्मा शिक्षा नालागढ़, दया ठाकुर लीडर शिप,सीमा देवी आशा कार्यकर्ता,सुमन देवी आशा कार्यकर्ता,सरला देवी आशा कार्यकर्ता,मुक्ता गुप्ता मानपुरा शिक्षा,निशा कुमारी शिक्षा, ममता ठाकुर खेल नालागढ़ , अधिवक्ता सुमन रंजन महिला सशक्तिकरण,नीतू अधिवक्ता महिला सशक्तिकरण, पूजा स्वच्छता, डोली स्वच्छता, पूनम स्वच्छता, रीना स्वच्छता, ममता स्वरोजगार,गुंजन जिंदल युवा फार्मा उद्यमी, दविंद्र कौर महिला सशक्तिकरण, अंजू पटियाल शिक्षा, ममता पांचाल स्वरोजगार, ममता गुप्ता एसडीएम आफिस नालागढ़ सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, अपूर्वा पटेल आन लाईन गोल्ड मैडलिस्ट बिलासपुर, डा नीरज बेसंल उच्च शिक्षा, रमा कुमारी शिक्षा, सुरेंद्रा देवी श्रेष्ठ महिला सुरक्षा अधिकारी कांगडा शामिल हैं।

इन सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने जहां अतंराष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला और महिलाओं के अधिकारो पर विस्तार से जानकारी दी इस मौका पर चितकारा विश्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर एक शिक्षाप्रद लघु नाटिका पैश की जिसमें समाज में महिला शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया । इस मौका पर डा. किशोर ठाकुर ने मंच संचालन करते हुए कविताओं के माध्यम से नारी शक्ति के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। चितकारा विवि के बच्चों ने महिला दिवस पर शानदार नाटय मंचन कर वाहवाही लूटी।