क्रिकेट टीम के कप्तान पर लगा भारी जुर्माना

क्रिकेट टीम के कप्तान पर लगा भारी जुर्माना

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अपनी बैटिंग को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन, इस बार वो अपने खेल के लिए नहीं, बल्कि किसी दूसरी वजह से सुर्खियों में दिख रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर आजम का कराची ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा है। वो पंजाब मोटरवे पर अपनी कार को तेज रफ्तार से दौड़ा रहे थे। ओवरस्पीडिंग के कारण उन पर जुर्माना ने लगाया गया है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें बाबर को पुलिस अधिकारी से बात करते देखा जा सकता है। हालांकि, बाबर पर कितने रुपये का फाइन लगा, इसका पता नहीं चला है।

बाबर आजम के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इसी साल की शुरुआत में बाबर को सही नंबर प्लेट न होने के कारण पुलिस ने रोका था। हालांकि, उन पर तब जुर्माना नहीं लगाया था, लेकिन इस बार गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से पुलिस हरकत में आई और उनका चालान काट दिया।