हरीश शर्मा ने बददी विवि में छात्रों को बताए बिजनेस के उपयोगी टिप्स

हरीश शर्मा ने बददी विवि में छात्रों को बताए बिजनेस के उपयोगी टिप्स

वर्तमान मार्केटिंग व व्यापार करने के आधुनिक तरीकों से कराया अवगत

उद्योग जगत की ओर से शर्मा ने नेशनल कांफ्रेस में विशेष तौर पर भाग लिया

सचिन बैंसल/बददी : बददी विश्वविद्यालय में स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडी के तत्वाधान में छटी नेशनल कांफ्रेस का आयोजन किया गया। इसमें पूरे भारत से व्यापार जगत से आए  विशेषज्ञों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश के उद्योग जगत की ओर कारपोरेट एच आर हैड और लघु उद्योगग संघ के सपोक्समैन हरीश शर्मा ने भाग लिया। उन्होने विद्यार्थियों को वर्ततान बिजनेस के तरीकों से जहां अवगत कराया वहीं उनको नई नई तकनीकों की जानकारी भी दी। हरीश शर्मा ने कहा कि आजकल बिजनेस सिर्फ गांव शहर तक ही नहीं पूरे ग्लोबल तक पहुंच जाता है। अगर आप कोई ऐसा उत्पाद बनाते हैं जो कि मूल्यवान है तो आप उसको आनलाईन पूरे विश्व में बेच सकते हैं। हरीश ने छात्रों को डिजीटल नेटवर्क, एम कार्मस व ई-कार्मस की जानकारी भी दी क्योंकि आज देश विदेश में हम कहीं भी अपना व्यापार कुशलता पूर्वक कर सकते हैं। हरीश शर्मा ने आज के उदबोधन में एक पैनेलिस्ट के रुप में वक्तव्य देकर बददी ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल के उद्योग जगत का नाम रोश किया है। हरीश शर्मा मूलत: जिला ऊना के रहने वाले हैं और बददी में अपने एच आर के विशेषज्ञ के काम करते हैं वहीं उनको बडे बडे उद्योग जगत के साथ काम करने का अनुभव है। वर्तमान में वह हिमाचल प्रदेश के अग्रणी एमएसएमई संगठन लघु उद्योग संघ के सपोक्समैन के पद पर भी सेवाएं दे रहे हैं।