चंडीगढ़ से ट्रेन में रवाना होगा प्रदेश के पत्रकारों का जत्था जयपुर के लिए

चंडीगढ़ से ट्रेन में रवाना होगा प्रदेश के पत्रकारों का जत्था जयपुर के लिए

एन.यू.जे (इंडिया) का राष्ट्रीय महाधिवेशन 26-27 अगस्त को पिंक सिटी में

मीडिया जगत की समस्याओं को लेकर बनेगी संघर्ष की रणनीति

 हिमाचल के पत्रकारों का जयपुर जाने के लिए ट्रेन का विशेष डिब्बा बुक

बददी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रणेश राणा व रुप किशोर ने दी जानकारी

बददी/सचिन बैंसल : नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस ( इंडिया) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 26-27 अगस्त को राजस्थान की राजधानी जयपुर में रखा गया है। इसमें संपूर्ण भारत से एक हजार से ज्यादा पत्रकार भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश से इस सम्मेलन में पचास से ज्यादा सदस्य जयपुर सम्मेलन के लिए शिरकत करने जा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा ट्रेन का एक डिब्बा विशेष तौर पर बुक कराया गया है। चंडीगढ़ स्टेशन से चलने वाली ट्रेन के इस विशेष डिब्बे को फूल मालाओं से दुल्हन व बैनरों से सजाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट (पंजीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा मुसाफरु व महासचिव रुप किशोर ठाकुर ने झाड़माजरी के शिवालिक एनक्लेव में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हिमाचल से 51 सदस्य पहली बार इतनी बडी संख्या में राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने जा रहे हैं। इसको लेकर सभी के टिकट बुक हो गए हैं ओर मीडीया जगत के साथियो में पिंक सिटी अधिवेशन को लेकर भारी उत्साह है।
दोनो दिन हिमाचल के लिए विशेष ड्रैस कोड भी रखा गया है जिसमें हिमाचली टोपी आकर्षण का केंद्र रहेगी। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की मेजबाजी में निम्स यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित सम्मेलन में देशभर के 1500 से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मीडिया काउंसिल और मीडिया कमीशन के गठन को मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पत्रकारों के उत्पीडऩ, अखबारों और चैनलों से अवैध छंटनी तथा मीडिया जगत के सभी मुद्दों पर चर्चा करके आंदोलन छेडऩे की रणनीति बनाई जाएगी। एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, एनयूजे कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष राकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संजय सैनी, जार के महासचिव भाग सिंह, जार जयपुर ग्रामीण के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजन स्थल दौरा करने के बाद एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि यह राष्ट्रीय महाधिवेशन 2018 के बाद आयोजित किया जा रहा है।  एनयूजेआई के अखिल भारतीय महासचिव प्रदीप तिवारी ने बताया कि 2018 में रांची में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन के बाद इस सम्मेलन में 28 राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महाधिवेशन के 26 अगस्त 2023 को आयोजित उद्घाटन सत्र में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रमुख मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है