दून विधायक राम कुमार ने किया बददी निर्माणाधीन अस्पताल का औचक निरीक्षण

दून विधायक राम कुमार ने किया बददी निर्माणाधीन अस्पताल का औचक निरीक्षण

चार महीने में तैयार करने के दिये निर्देश

बद्दी/सचिन बैंसल :  दून के विधायक चौधरी राम कुमार ने बुधवार को बद्दी के निर्माणाधीन अस्पताल भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ठेकेदार संबंधित लोनिवि के अधिकारियो ंको इसे चार माह के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अस्पताल में सौ बैड का किया जाएगा। उन्होंने मौके पर अस्पताल के साथ पड़ी सरकारी जमीन को विभाग के नाम करने के लिए नायाब तहसीलदार को इसके ततीमे काटने को कहा जिससे वह इसे विभाग के नाम करा सकें। जल शक्ति विभाग को यहां पर पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए। 

विधायक ने कहा कि वर्ष 2017 में उन्होंने इस अस्पताल भवन का शिलान्यास किया था लेकिन पिछली सरकार की नाकामी के चलते यह पांच साल पूरे होने के बाद भी लोगों को समर्पित नहीं हो पाया है। और यहां के के लोगो ंको छोटी मोटी बीमारी के लिए पीजीआी जाना पड़ता है। उन्होंने निर्माण कंपनी के ठेकेदार और लोनिवि के सहायक अभियंता मनीष ठाकुर को एक साथ बुला कर कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें अधिकारी कार्यलय में न बैठ कर फिल्ड में मिलने चाहिए जिससे विकास कार्य निश्चित समय अवधि में पूरे हो। वह जल्दी ही इसे सौ बैड करने की तैयारी में है। और भवन का निर्माण इस तरीके से हो कि अगर इसे दर्जा बढ़ाया जाए तो किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। यहां पर ट्रामा सेंटर और डायलिसिस सेंटर खोलने की भी बात कही।

उन्होने स्पष्ट किया कि यहां से  वही रोगी रैफर होगा जिसे जरूरत होगी अन्यथा यहां के लोगों को यहीं पर उपचार की सुविधा हो। अस्पताल के एसएमओ डॉ अनिल ने सुझाव दिया कि यहां पर अगर ओपीडी भवन के बाहर बन जाए तो इसे सौ बैड का करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। उन्होंने हर वार्ड में हाथ धोने की सुविधा और हर बैड तक आक्सीन पाइप पहुचाने की लिए भी ठेकेदार और विभाग से कहा। इस मौके पर एसएमओ डॉ. अनिल आरोड़ा, स्किन स्पेसलिस्ट डॉ. अंकुर गुलयानी, लोनिवि के सहायक अभियंता मनीष ठाकुर,  नायब तहसीलदार गोपाल कृष्ण, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता चमन ठाकुर, संजीव कुंडलस, देव कुंडलस, सुशील कौशल, रमन कौशल, बेअंत ठाकुर भी उपस्थित रहे।