स्वयं सेवकों ने बद्दी स्कूल परिसर की सफाई की

स्वयं सेवकों ने बद्दी स्कूल परिसर की सफाई की
सुबह के सत्र में योग क्रियांएं सीखी
बददी/सचिन बैंसल:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बद्दी के एनएसएस शिविर के चौथे दिन सुबह के सत्र में स्वयं सेवकों को किशोर योगा अकादमी के संचालक किशोर ठाकुर ने योग व प्राणायाम कराया। बच्चों को कपालभाती, अनुलोम विलोम समेत सुक्ष्म आसनों की जानकारी दी। दिन के समय स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर की सफाई की। स्कूल भवन के पीछे उगी झाड़ियों को हटाया और पौधों को पुरुनिंग किया। शाम के सत्र में रणेश ठाकुर ने बच्चों को मीडया के बारे में जानकारी दी।  8 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर में 23 स्वयं सेवक भाग ले रहे है। जिसमें 13 छात्राएं शामिल है। एनएसएस प्रभारी रजत ठाकुर ने बताया कि स्कूल की ओर से गोद लिए बद्दी के वार्ड नंबर एक को भी साफ किया। यहां पर सामुदायिक भवन को स्वयं सेवकों ने साफ किया है। आने वाले समय में स्वयं सेवक जहां प्राचीन शिव मंदिर की सफाई करेंगे वहीं बद्दी शीतलपुर मार्ग पर प्राचीन  बावड़ी की भी सफाई करेंगे। प्रवक्ता सरोज पटियाल ने बताया कि शिविर के दौरान बच्चों को खाना बनाना, परोसना भी सिखाया जा रहा है। और बच्चे इस शिविर के दौरान नए नए पकवान बनाने भी सीख रहे है। सुबह जहां बद्दी गांव में प्रभातफेरी निकाली जाती है वहीं शाम के समय में भोजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।