बददी के युवा उद्यमी सुमित सिंगला को मिला स्टार अवार्ड 

बददी के युवा उद्यमी सुमित सिंगला को मिला स्टार अवार्ड 
जरुरत पडऩे पर चंडीगढ़ अस्पतालों के लिए रक्त उपलब्ध करवाते हैं सुमित सिंगला

अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी को यह सम्मान दिया गया 

सचिन बैंसल\बददी:रोटरी एवम ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर चंडीगढ़  द्वारा महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ऑडिटोरियम मे वार्षिक अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यातिथि पंजाबी अदाकार राज रंधावा रही। समारोह में रोटरी व ब्लड बैंक द्वारा वर्ष 2023- 24 में 399 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाए जाने का इतिहास रचने पर बददी इंडस्ट्रियल एरिया के क्यारेटक समूह व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी बददी को स्टार अवार्ड पहला खिताब देकर सम्मानित किया गया।

यह स्टार अवार्ड पहला खिताब मैन अवार्ड अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सदस्य सुमित सिंगला ने  मुख्यातिथि अदाकारा राज रंधावा के हाथो प्राप्त किया। रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर  मौजूद रहे। दीगर बात यह है की बददी फार्मा समूह क्यूरटेक एवम अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी आज तक करोना काल से पूर्व व कोरोना काल के दौरान विभिन्न मौकों पर करीब 28 ब्लड कैंप लगा चुकी है। सोसायटी समय समय पर रोटरी ब्लड बैंक को सहयोग करती रहती है।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुमित सिंगला ने इस अवसर पर  कहा कि रक्तदान महादान है जिसका कोई कर्ज नहीं चुका सकता। रक्तदान करने के बाद व्यक्ति तीन माह में ही अपने रक्त की पुन: रिकवरी कर लेता है । उन्होंने समाज के लोगों उद्योगपतियों का आह्वान किया कि ऐसी गतिविधियों में आगे आकर सहयोग करना चाहिए। समारोह में  उतर भारत की करीब 50 एन.जी.ओ को यह सम्मान दिया गया जिसमे कयोरेटैक समूह एवम अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी  को यह स्टार अवार्ड पहला खिताब प्रथम श्रेणी के तौर पर दिया गया।