बददी में धूमधाम से मनाया गया भगवान शिव का चौथा शिव नुआला

बददी में धूमधाम से मनाया गया भगवान शिव का चौथा शिव नुआला
ऐसा लग रहा था जैसे पूरा दर्शक पंडाल ही शिव भक्ति में सराबोर होकर नाच रहा है


10 घंटे तक चले अटूट लंगर में हजारों शिव भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

भरमौर के विधायक डॉ.  जनकराज  मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए

सचिन बैंसल\बददी: हिमाचल की संस्कृति में गददी समुदाय अपना विशेष स्थान रखता है जो कि चम्बा जिले के सभी भागों सहित भरमौर, पांगी, होली, धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर आदि क्षत्रों के साथ साथ दिल्ली, चंडीगढ़ और बीबीएन में बहुतायत में बसा हुआ है । गद्दी समुदाय का प्रसिद्व सांस्कृतिक कार्यक्रम अमरावती कालोनी के जी.एस रिर्जोट बददी में धूम धाम के साथ मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने शिरकत की । कहा जाता है कि कड़ी मेहनत करना यदि सीखना हो तो गद्दी समुदाय से अच्छा कोई उदाहरण नही है ।

जितने सुंदर और सादे स्वभाव के गद्दी लोग होते हैं उतनी ही सुंदर इनकी परम्पराए और रीति रिवाज हैं ऐसी ही यह परम्परा है शिव नुआला । गौरतलब  है कि बीबीएन में हजारों की संख्या में चम्बा, कांगडा क्षेत्र के लोग कार्यरत हैं और उन्होंने अपनी संस्कृति की धाक बददी जैसे मैदानी इलाके में हजारों की संख्या में एक साथ एकत्रित होकर सामूहिक कार्यक्रम करने की अपनी कर्मठता और सुंदरता की अलग मिशाल पेस की है ।हालांकि बीबीएन में गद्दी समुदाय की टीम युवाओं की टीम है क्योंकि यह सभी लगभग पिछले दस से पंद्रह सालों से बी.बी.एन क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कार्यरत हैं अथवा स्वरोजगार कर रहे हैं लेकिन इतने बडे स्तर पर युवाओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करना किसी प्रेरणा से कम नहीं है ।

गद्दी समुदाय वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष जग्गी सिंह, सचिव रवी कपूर, महिला प्रभारी शम्मी ठाकुर, कविता देवी, मोनिका ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष गद्दी समुदाय का चौथा वार्षिक शिव नुआला महाउत्सव बददी में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया  जिसमें 13 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सायं से शुरू हुआ शिव भंडारा प्रात: चार बजे तक निर्बाध रूप से चलता रहा । भंडारे में लगभग पंन्द्रह हजार लोगों ने भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया ।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भरमौर के विधायक डा. जनकराज व नालागढ़ के विधायक कृष्ण लाल ठाकुर तथा उपस्थित रहे ।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में दून के पूर्व विधायक परमजीत सिहं पम्मी तथा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार चैधरी ने शिरकत की । सांस्कृतिक कार्यक्रम को चार चाँद लगाने के लिए हिमाचल के मशहूर लोकगीत कलाकार सुनील राणा, रीता पुरहाण, भावना जरयाल ने एक से बढक़र एक सुंदर प्रस्तुति पेश कर पंडाल को खूब नाचने पर विवश किया । कुछ समय के लिए तो ऐसा लग रहा था जैसे पूरा दर्शक पंडाल ही शिव भक्ति में सराबोर होकर नाच रहा है । कार्यक्रम सुबह पांच बजे तक पहाडी भजनों के साथ निरंतर चलता रहा जिसमें सुबह होने तक हजारों दर्शक भोले की भक्ति में डूबकर नाचते नजर आए ।