औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में जल्द खुलेगी दो आएमपी डिस्पेंसरी

औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में जल्द खुलेगी दो आएमपी डिस्पेंसरी

जेसी जुनेजा स्पताल को निशुल्क उपचार के लिए किया टाईअप

देवव्रत यादव ने उद्योगों की ओर से निदेशक के सामने मजबूती से रखा पक्ष

बददी/सचिन बैंसल। कर्मचारी राज्य बीमा निगम जल्द ही पांवटा साहिब में आईएमपी डिस्पेंसरी खोलने जा रहा है। जिससे उद्योगों में काम करने वाले कामगार को इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। निगम ने जेसी जुनेजा अस्पताल को निशुल्क उपचार के लिए टाईअप किया गया है। इसके अलावा साथ लगते राज्यों में निगम ने जो भी प्राईवेट अस्पतालों को टाईअप किया है इन सभी अस्पतालों में औद्योगिक क्षेत्र पांवटा के कामगारों को मुफ्त उपचार की सुविधा मिलने का भी आश्वासन दिया।

हिमाचल चैंबर आफ कामर्स ने निगम के क्षेत्रीय निदेशक के साथ बैठक कर यह सभी मांगे रखी थी जिन्हें निदेशक ने मान लिया है। कर्मचारी बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने चैंबर आफ कामर्स की मांग पर उन्होंने पांवटा में दो आईएमपी डिस्पेंसरी खोलने की बात कही है। जिसका संचलक चैंबर आफ कामर्स की ओर से किया जाएगा। निगम खाली भवन का किराया व डिस्पेंसरी में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन जारी करेगा। 

उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में कामगारों को चंडीगढ़ दूर पड़ता था जिसके चलते उन्होंने पांवटा के जेसी जुनेजा अस्पताल को कामगारों को निशुल्क उपचार के लिए टाईअप किया है। सात ही पांवटा साहिब के साथ लगते हरियाणा राज्य व उत्तराखंड में कर्मचारी निगम की ओर से जो भी निजी अस्पातल उन्होंने टाईअप किए है वहां पर पांवटा साहिब के कामगारों को भी उपाचर की सुविधा देने का आश्वासन दिया है।

इस मौके पर कर्मचारी बीमा निगम से सेवाविृत हुए सहायक निदेशक देवव्रत यादव को चैंबर आफ कामर्स से विशेष रूप से आमंत्रित किया। उन्होंने उद्योगपतियों का निगम के निदेशक के सामने मजबूती से पक्ष रखा।  चैंबर आफ कामर्स की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।  इस मौके पर चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल, नरेंद्र पाल सरौता और बीडी त्यागी उपस्थित रहे।