बददी यूनिवर्सिटी के छात्र ने अमेरिका में जीता गोल्ड मेडल

बददी यूनिवर्सिटी के छात्र ने अमेरिका में जीता गोल्ड मेडल
ताईक्वांडो प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा
बददी/सचिन बैंसल: बद्दी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज के बीएससी (कृषि) सेकंड इयर के छात्र  विश्वास कुमार सिंह ने अमेरिका के नार्थ कैलोरिना में ग्लोबल ओपन कुक्किवान ताई क्वांड़ो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। छात्र ताई क्वांडो के दूसरे वर्ग में भी रजत पदक जीता कर विवि का नाम  रोशन किया है। यह प्रतियोगिता अमेरिका के नार्थ कैलोरिना में 29 – 30 सितम्बर  को आयोजित की गई I इस प्रतियोगिता में 37 देशों के खिलाड़ियों  ने भाग लिया I मिस्टर विश्वास   सिंह ने दो प्रतिस्पर्धायों  मे भाग लिया I  एक में स्वर्ण पदक व दूसरे में रजत पदक हासिल करके भारतवर्ष के साथ साथ हिमाचल प्रदेश का नाम पुरे विश्व में चमकायाI मिस्टर विश्वास को नार्थ कैरोलिना स्मिथ फील्ड सिटी के मेयोर ने उसकी खेल प्रतिभा को देखते हुए आनरेरी सिटीजनशिप का प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित  किया। यह  हिमाचल के लिए बड़े गौरव की बात है I
विश्वास कुमार की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए देश के कोने कोने से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।  इस ख़ुशी की अवसर  में स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज व बद्दी विश्व विद्यालय गौरवान्वित महशुस कर रहे हैं I इस विशेष मौके पर बद्दी विश्व विद्यालय के सचिव प्रवंधन गौरव राम झुनझुनवाला, उपकुलपति डॉ० टीआर.भारद्वाज, रजिस्ट्रार डॉ० खुशमीत कुमार, एचओडी डॉ. बिमलेंद्र, प्रो० डी आर ठाकुर, स्टूडेंट वेलफेयर अधिकारी सुषमा सिंह, खेल अधिकारी मिस्टर ईशान ठाकुर सहायक प्रोफेसर व अन्य सभी शिक्षक एवम् गैर शिक्षक वर्ग ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिय बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य केलिए शुभ कामनाएं दी I मिस्टर विश्वास हमारे पूरे समाज के लिए प्रेरणा श्रोत बन  गये हैं I