बद्दी अस्पताल में लगा आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला, मेले में  किया 441 रोगियों का उपचार

बद्दी अस्पताल में लगा आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला, मेले में  किया 441 रोगियों का उपचार
61 रोगियो को शल्य चिकित्सा के लिए आईजीएमसी शिमला रैफर किया
बददी/सचिन बैंसल: शनिवार को सरकारी अस्पताल बद्दी में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान असपताल शिमला की ओर से  आयुषमान भव अभियान के अधीन बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।  इस उपलक्ष पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान असपताल से बहु विशेषज्ञ मेला की अगुवाई सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाधयक्ष डा अनमोल गुप्ता और सामुदायिक औषधि विशेषज्ञ और आचार्य डा बलराज के सकुशल मार्ग दर्शन से  हो पाई। स्वास्थ्य मेला आयोजन के लिए   शिशु रोग विभाग आईजीएमसी शिमला के रजिस्ट्रार डॉ. अभिनंदन सूद,  नेत्र रोग विषेषज्ञ डा दृष्टि कौशल, औषधि चिकित्सा विशेषज्ञ बद्दी डा. अभिनव पूरी,  शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ और रजिस्ट्रार आईजीएमसी शिमला डा राजकुमार नेगी , डॉ. अनिल आरोड़ा,  मनोचिकित्सा विशेषज्ञ डा. सुकृति,महिला रोग विशेषज्ञ डा. बिनाक्षी , रजिस्ट्रार हड्डी रोग विशेषज्ञ आईजीएमसी शिमला डा. रवि और चमड़ी रोग विशेषज्ञ डा अंकुर गुलियानी ने मेले में रोगियों की जांच की।
स्वास्थ्य मेले में 441 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ, इसके अधीन 139 लाभार्थियों ने सामान्य वा  302 लाभार्थीयों ने बहु विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया। मेले में शल्य चिकित्सा सुविधा का लाभ 39, औषधि चिकित्सा का लाभ 61, नेत्र रोग चिकित्सा का लाभ 34,  शिशु रोग चिकित्सा का लाभ 39, मनोचिकित्सा का लाभ 23, हड्डी रोग चिकित्सा का लाभ 19,महिला रोग चिकित्सा का लाभ 50 , चमरी रोग  चिकत्सा विभाग की सुविधा 37, दंत चिकित्सा का लाभ 36 और सामान्य ओपीडी का लाभ 139 लाभार्थियों ने उठाया।
सूक्ष्म शल्य चिकित्सकीय सुविधाएं 23 लाभार्थी,  205 लाभार्थियों ने परिवार नियोजन, प्रसव, प्रसूति और शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं वा जागरूकता का लाभ उठाया।  364 रोगियों की रक्त जांच की गई।  मोतिया बंद के 25 मरीज जांच उपरांत शल्य निदान के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किए गए। मुख्य शल्य चिकित्सकीय जांच के लिए 07 लाभार्थी, सूक्ष्म शल्य चिकित्सकीय सुविधाके लिए 17 लाभार्थी और   12 लाभार्थियों को विभिन्न बिमारियों की जांच उपरांत आईजीएमसी शिमला के लिए निदान के लिए रेफर किया गया।