बददी में सोशल वैल्फेयर सोसाईटी का रक्तदान शिविर 8 अप्रैल को क्योरटैक समूह के प्रांगण में

बददी में सोशल वैल्फेयर सोसाईटी का रक्तदान शिविर 8 अप्रैल को क्योरटैक समूह के प्रांगण में

वर्ष 2003-04 में उद्योग स्थापित कर औद्योगिकिकरण शुरुआत की स्व. अमित सिंगला ने की


बददी\सचिन बैंसल: क्योरटेक फार्मा समूह के संस्थापक  स्व.अमित सिंगला की याद में 8 अप्रैल (सोमवार) को क्योरटेक प्रांगण में  एक  विशाल रक्तदान शिविर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन सुमित सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर 500 वृक्ष रोपित किये जायेंगे।  पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से विभिन युवा, महिला व समाज सेवी संस्थाओं और एनजीओज के पदाधिकारी सहित कई गण्य मान्य व्यक्ति  इस अवसर पर रक्तदान करने हेतु पहुंच  रहे हैं।  


उल्लेखनीय है कि  स्व. अमित सिंगला छोटी उम्र में ही केमिकल इंजीनियर की शिक्षा  आरईसी - एनआईटी जालंधर से पूरी करने करके उन्होंने अपनी पहली नौकरी इंदुकुश फार्मास्यूटिकल से शुरुआत की. वहां उन्होंने इस यूनिट को आगे ले जाने में दिन रात एक किया और अपना लक्ष्य था कि अपना एक फार्मा यूनिट स्थापित करे। उन्होंने कई उभर रहे फार्मा उद्योगों को शुरू करवाने में भी मदद प्रदान की.  पर होनी को कुछ और ही मंजूर था और 21 नवंबर 2006 को एक दुखद  दुर्घटना में अमित सिंगला इस नश्वर संसार को त्याग गए।

सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने अपने स्व. भाई के नाम पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी का गठन  किया और हर समाज सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में काम करना शुरू किया। हर साल सुमित सिंगला अपने भाई के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। इसके अतिरिक्त पीजीआई व रोटरी ब्लड बैंक से रक्त की मांग आती है तो अलग से रक्तदान कैंप उनकी कंपनी क्योरटेक फार्मा व आईबीएन हर्बल लोगों को सहयोग से आयोजित करती है।

उन्होंने बी बी एन के औद्योगिक घरानो को अपील की कि वह अपने प्रियजनों जिनको वो खो चुके हैं को याद करते हुए मानवता और पर्यावरण के संरक्षण हेतु काम करते हुए एक सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें।