बददी स्कूल में हुआ जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

बददी स्कूल में हुआ जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
34 स्कूलों के 557 छात्र ले रहे भाग
बददी/सचिन बैंसल: अंडर -19  छात्रों की  बद्दी  जोलन स्तरीय  खेलकूद प्रतियोगिता रविवार से राजकीय वरिष्ठ माध्यिमक स्कूल बद्दी जोलन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसका शुभारंभ नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने किया। प्रतियोगिता में 34 स्कूलों के 557 छात्र भेग ले रहे है। 
बद्दी स्कूल के खेल मैदान में खेली जा रही यह प्रतियोगिता में बैड मिंटन में परवाणू, बरोटीवाला, पीसी कैब्रिज, बद्दी, पट्‌टा मसलू खाना, मधाला और बीआरडी कालूझिंडा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं कबड्‌डी में बिलांवाली, खेड़ा नानोवाल मधाला किरपालपुर ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। समारोह के मुख्य अतिथि तरसेम चौधरी ने बच्चों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले। खेलकूद प्रतियोगिता में हार जीत कोई मायने नहीं रखती है। खेलकूद में भाग लेना ही बड़ी बात है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रामलाल, खेल प्रभारी ममता ठाकुर, डीपीई विरेंद्र शर्मा, स्कूल प्रंबधन समिति के प्रधान राजू, पार्षद सुरजीत चौधरी, कुलदीप, राहुल अग्रवाल, रमन कौशल, बेअंत सिंह, पूर्व पीईटी निर्मल मेहता समेत गणमामन्य लोग उपस्थित रहे।