ग्लेनमार्क फार्मा ने  सीएसआर के तहत 610 स्कूली बच्चों को कॉपियां और स्टेंशनरी बाटी

ग्लेनमार्क फार्मा ने  सीएसआर के तहत 610 स्कूली बच्चों को कॉपियां और स्टेंशनरी बाटी
बददी/सचिन बैंसल : ग्लेनमार्क फार्मा,  किशनपुरा यूनिट की ओर से लड़का लड़की एक सामान सबको शिक्षा सबको ज्ञान के अतंर्गत  राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला किशनपुरा,  राजकीय मिडल और उच्च विद्यालय बधौनीघाट में  610 बच्चो को कापियां, पेंसिल, पेन और कलर सेट बाटे गए। ग्लेनमार्क फार्मा के सीनियर एच आर मैनेजर सुरिंदर शर्मा ने ग्लेनमार्क फाउंडेशन की ओर से संचालित गतिविधियो के बारे में जानकारी दी।  अकाउंट मेनेजर दिनेश शर्मा ने ग्लेनमार्क फाउण्डेशन की ओर से संचालित एक्टिविटी के बारे में  जानकारी दी। वही डॉक्टर अभिजीत अवस्थी ने बच्चो को मुंह की साफ़ सफ़ाई पर जानकारी दी।  बधौनीघाट से प्रधानाचार्य लोकेश कुमार, किशनपुरा मुख्य अध्यापिका अचला ठाकुर, प्राइमरी स्कूल से दिलवर खान ने ग्लैनमार्क फार्मा से आई सभी कर्मचारियों सहित का आभार जताया। इस मौके मानपुरा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल आदित कंसल भी बालिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
फोटो बद्दी ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी की ओर से स्कूली बच्चों को बांटी कापियां