बद्दी यूनिवर्सिटी में ऐमीनेशन 2024 का आयोजन

बद्दी यूनिवर्सिटी में ऐमीनेशन 2024 का आयोजन

विक्की चौहान के गीतों पर नाची बद्दी यूनिवर्सिटी

बच्चों की नाटी देख मंच छोड़ नाटी डालने चले आये विक्की चौहान

बद्दी: बद्दी के मखनु माजरा स्थित बद्दी विश्वविद्यालय में ऐमीनेशन2024 का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शाम को चार चांद लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी गायक विक्की चौहान व पंजाब भी कलाकार कुलबीर झिंजर ने शिरकत की। कार्यक्रम सुबह सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया गया। उसके बाद छात्रों द्वारा एकल गायन कर सभी का धन्यवाद किया गया और उसके बाद कार्यक्रम में गरबा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।


कार्यक्रम में बद्दी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेके शर्मा वी डॉक्टर स्वर्णालता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वही बद्दी एसपी इलमा अफरोज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान बद्दी विश्वविद्यालय के खेल क्षेत्र में अव्वल आए विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। शाम होते ही कार्यक्रम अपनी ख़ुमारी पर आ गया और कार्यक्रम में पहाड़ी कलाकार विक्की चौहान ने चार चांद लगा दिए। उन्होंने इस मौके पर बलमा तू बड़ा वो है, जिसकी बीवी छोटी, छम छम, कमला, अंधे-जहां दे सीटी मार दे,पानी हो जाना, झुमके झुमके, नीरू चली घूमती  गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।

विक्की चौहान के गीतों पर मौजूद छात्राओं ने पहाड़ी नाटी डालनी शुरू कर दी और उनके नाटी को देखकर विक्की चौहान खुद मंच छोड़कर उन छात्रों के साथ नाटी डालने चले आए और उसके बाद कार्यक्रम को पंजाबी रंग रूप देने के लिए कुलबीर झिंजर ने मंच संभाला और अपने गीतों से सभी छात्रों को नाचने पर मजबूर कर दिया उन्होंने वेली जनता, रोटी, जिंद माही आदि गाने पेश कर वाहवाही लूटी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्टर खुश्मीत कुमार, गौरव झुनझुनवाला, संदीप कुमार, अवनीश मिश्रा, डॉ आराधना व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।