श्रीमद भागवत कथा में सुनाई  राजा ध्रूव की  कथा

श्रीमद भागवत कथा में सुनाई  राजा ध्रूव की  कथा

साढे बल मुखड़ा मोड वे कृष्णा भजन पर झूमे भक्त

बददी/ सचिन बैंसल : डूमनवाला गांव में चल रही भागवत कथा के  तीसरे दिन आचार्य कुलदीप शर्मा ने राजा ध्रूव की कथा सुनाई। कैसे एक बाल हट के चलते भगवान को धरती पर आना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने राजा पिरथी, कुरंजन, प्रिया व्रत, ऋषभ और जड़ भरत की कथा सुनाई। जड़ भरत के नाम से ही हमारे देश का नाम भारत पड़ा। इससे पहले भारत का नाम अजमान खंड था। इस दौरान उन्होंने साढ़े बल मुखड़ा मोड वे कृष्णा भजन सुना कर उपस्थित दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया।  कथा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। मंगलवार को देसी घी की जलेबी भंडारे में परोसी जाएगी। 

डूमनवाला गांव के लोगों की ओर से हनुमान मंदिर में चल रही इस भागवत कथा में पूर्व प्रधान लक्ष्मी चंद, विधि चंद, सौडी राम, रमेश ठाकुर, उजागर सिंह, पूर्व प्रधान अमरचंद, भोपाल ठाकुर, राजेश कुमार, शिव राम, रामेश्वर, महिला मंडल की मनदीप कौर, सपना ठाकुर, सीमा देवी, सुनिता ने श्रीमदभागवत कथा के आयोजन के लिए 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद की।