होशियारपुर : गैंगस्टर राणा मंसूरपुरिया का पुलिस ने किया एनकाउंटर,देखें वीडियो

होशियारपुर : गैंगस्टर राणा मंसूरपुरिया का पुलिस ने किया एनकाउंटर,देखें वीडियो

होशियारपुर : सीनियर कॉन्स्टेबल को मारने वाले गैंगस्टर राणा मंसूरपुरिया का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। उसने बीते रविवार (17 मार्च) को मुकेरियां में मुठभेड़ के दौरान सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह को गोली मारी थी। इसके बाद वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि राणा मंसूरपुरिया एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था।

जिसके बाद पुलिस उसके पीछे लगी। दरअसल, राणा मंसूरपुरी को मुकेरियां पेट्रोल पंप के एक सीसीटीवी कैमरे में दिखा था जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और कुछ देर बाद उसका मुकेरियां के गांव भागल में एनकाउंटर हुआ

उधर सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अमृतपाल सिंह के परिजनों को दो करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने शहीद के परिजनों को आजीवन सहयोग का भरोसा दिलाया है।पुलिस को इनपुट मिला था कि गैंगस्टर राणा कंडी इलाके के जंगलों में छुपा बैठा है। इसे लेकर दसूहा, हाजीपुर, मुकेरियां, तलवाड़ा, गाड़दीवाला सहित अन्य इलाकों को पुलिस टीमों ने खंगाला। यही नहीं आरोपी राणा के सगे संबंधियों के यहां भी रेड की गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी राणा पुलिस कॉन्स्टेबल को गोली मारने के बाद खेतों से होता हुआ अपने किसी जानकर का सहारा लेकर हलका दसूहा के कंडी कनाल के शिवालिक जंगलों में पहुंचा। राणा के जंगल में छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने पंजाब-हिमाचल सीमा पर बड़ी तादाद में जवानों को तैनात किया। आने-जाने वाले लोगों ओर वाहनों की चेकिंग की गई। बता दें कि शिवालिक जंगलों की पहाड़ियां हिमाचल के बॉर्डर के साथ लगती हैं। इसलिए पुलिस ने यह कदम उठाया।

गौरतलब है कि रविवार को मुकेरियां के गांव मंसूरपुर में छापा मारने के दौरान आरोपी गैंगस्टर राणा ने सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह निवासी गांव जंडोर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी हथियार छोड़कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।