पंजाबः पुलिस की खनन माफियों पर बड़ी कार्रवाई, 6 टिप्पर और 2 जेसीबी की जब्त, मौके से भागे ड्राइवर

पंजाबः पुलिस की खनन माफियों पर बड़ी कार्रवाई, 6 टिप्पर और 2 जेसीबी की जब्त, मौके से भागे ड्राइवर

होशियारपुरः पंजाब सरकार द्वारा अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कसते हुए पुलिस और खनन विभाग की टीम ने होशियारपुर-टांडा रोड पर लाचोवाल चडियाल चोआ में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने माइनिंग कर रहे 6 टिप्पर और 2 जेसीबी जब्ती की। वहीं टीम को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। 
पुलिस ने डीएसपी (ग्रामीण) तलविंदर की अगुवाई में सीआईए इंचार्ज बलविंदर पाल व थाना बुल्लोवाल प्रभारी एसआई जसवंत सिंह ने माइनिंग विभाग के एसडीओ करणदीप सिंह, इंस्पैक्टर मनिंदर सिंह, आकाश व इंस्पैक्टर आयूष पर आधारित टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।

डीएसपी तलविंदर ने बताया उन्होंने बताया कि एसएसपी सुरेन्द्र लांबा के निर्देशों पर की गई कार्यवाही तहत सारी मशीनरी जब्त करके थाना बुल्लोवाल में खड़ी की गई है और इस संबंधी माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करके जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ ​​सोनू निवासी हरियाणा और सतवीर सिंह उर्फ ​​सन्नी पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी चाकोवाल शेखा थाना बुलोवाल जो रेत की अवैध निकासी कर रहे हैं। जसविंदर सिंह उर्फ ​​सोनू और सतवीर सिंह उर्फ ​​सन्नी उत्तान और दो जेसीबी और 6 टिप्परों के ड्राइवर और मालिक खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।