नगर परिषद बददी के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा

नगर परिषद बददी के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा

वार्ड नं 5 के पार्षद मोहन लाल बने उपाध्यक्ष


चुनाव में नही शामिल हुए भाजपा समर्थित पार्षद


बद्दी/ सचिन बैंसल : नगर परिषद बद्दी में उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव एसडीम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें वार्ड नंबर 5 के पार्षद मोहनलाल को निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित किया गया। नगर परिषद बद्दी में उपाध्यक्ष को सरकार ने बर्खास्त किए जाने पर उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली थी ।जिसके लिए शुक्रवार को नगर परिषद बद्दी में  चुनाव रखा गया ।10:30 बजे सभी कांग्रेस समर्थित पार्षद नगर परिषद हॉल में पहुंच गए ।लेकिन वही भाजपा के चार पार्षद बैठक में नहीं आए।  एसडीम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने बताया कि निर्धारित समय के बाद 1 घंटे तक सभी पार्षदों का इंतजार किया गया लेकिन उनके न आने पर चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए मोहनलाल का नाम रखा गया और मौजूद सभी पार्षदों ने इस पर सहमति जिताई।  जिससे कि उन्हें निर्विरोध नगर परिषद बद्दी का उपाध्यक्ष चुना गया। मोहन लाल को 9 पार्षदो में से 5 वोट पड़े। इस मौके पर विधायक एवं सीपीएस राम कुमार भी बैठक में रहे। कोरम पूरा होने के लिए पांच सदस्यों की जरूरत थी । जिसके चलते कांग्रेस के पांचो पार्षद बैठक में हाजिर रहे।


इसके बाद कांग्रेस ने नगर परिषद प्रांगण में विजय जुलूस में निकला और रामकुमार चौधरी ने कहा कि इससे पहले दल बदल कर एक पार्षद ने नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था लेकिन 1 साल के भीतर उसे कांग्रेस ने उतार कर तरसेम लाल चौधरी को अध्यक्ष पद में बिठाया और वहीं दूसरी ओर उपाध्यक्ष पद पर खाली होने के बाद फिर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी में अब किसी भी प्रकार के कार्य अधूरे नहीं रहेंगे अगर नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मोहनलाल ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि उनका पुत्र उपाध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हो।  बेशक वह इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही होगी। इस मौके पर नप अध्यक्ष तरसेम लाल, सुरजीत सिंह, मोहन लाल, जस्सी चौधरी, अजमेर कौर, पूर्व चैयरमैन मदन चौधरी, रमन कौशल, मदन लाल, दलवारा समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे