बद्दी: यूनिवर्सिटी में पुलिस ने दी के यातायात नियमों को पालन करने की जानकारी

बद्दी: यूनिवर्सिटी में पुलिस ने दी के यातायात नियमों को पालन करने की जानकारी
बददी/सचिन बैंसल: शुक्रवार को बद्दी यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए नशे के दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी रमेश शर्मा के साथ थाना बद्दी के एसएचओ राकेश राय व संदीप अयरी यातायात प्रभारी भी मौजूद रहे। एसएचओ राकेश राय ने बच्चों को बताया कि युवा पीढ़ी आजकल नशे की ओर अग्रसर हो रही है जो कि बहुत ही गलत कार्य है ।नशा केवल शरीर ही नहीं व्यक्ति का मानसिक संतुलन भी बिगाड़ देता है। जिससे कि व्यक्ति व समाज पतन की ओर चल पड़ता है ।उन्होंने कहा हमें नशे को त्याग कर खेलकूद को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हिमाचल पुलिस द्वारा ड्रग फ्री हिमाचल का ऐप भी लॉन्च किया गया है।
जिसके माध्यम से पुलिस द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान की चर्चा भी की गई है। यातायात प्रभारी संदीप अयरी ने बताया हमें सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का भी पालन करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि दोपहिया चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना बहुत जरूरी है ।वहीं अगर हम गाड़ी चला रहे हैं तो हमें सीट बेल्ट से लगानी चाहिए। उन्होंने कहा 18 वर्ष की आयु से कम बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए। इस मौके पर वाइस चांसलर डीआर भारद्वाज व उनके साथ बद्दी यूनिवर्सिटी का सारा स्टाफ मौजूद रहा।