डेरामिक कंपनी ने बद्दी साई मार्ग पर वाहन चालकों को किया जागरूक

डेरामिक कंपनी ने बद्दी साई मार्ग पर वाहन चालकों को किया जागरूक
वाहन चालकों को पंपलेट भी बांटे

एएसपी अशोक वर्मा ने कंपनी के इस प्रयास की सराहना की

बददी\सचिन बैंसल:बद्दी साई मार्ग पर दावत चौक के समीप डेरामिक कंपनी ने शुक्रवार को सुबह 8 से दोपहर12 बजे तक आने वाले वाहनों को रोक कर उन्हें सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। कंपनी के सडक़ सुरक्षा टीम के लीडर नवजोत कुमार व बलविंद्र सिंह के नेतृ्त्व में नरेश, सुखविंद्र, राज कुमार, सुलील, मदन, पितांबर, विशाल, नवनीत, राज कुमार व विकास ने बद्दी साई मार्ग पर दावत चौक के समीप आने जाने वाले वाहन को रोकर उन्हें यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया। सडक़ सुरक्षा टीम ने सभी वाहन चालकों को पंपलेट भी वितरित किए। इस मौके पर एएसपी अशोक वर्मा व डीएसपी खजाना राम ने भी कंपनी के सडक़ सुरक्षा टीम को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सडक़ सुरक्षा टीम के प्रभारी नवजोत कुमार व बलविंद्र ने वाहन चालकों को  वाहन चलाते समय सीमा गति का पालन करने, शराब पी कर गाड़ी न चलाने, सीट बेल्ट, मोडों व फुटपाथ से दूरी बनाए रखने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ने करने को कहा गया। गाडी चलाते समय ध्यान केंद्रित रखे और ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचे। वाहनों से दूरी बनाए रखे और अपने लेन पर ही चले। 

डीएसपी खजाना राम ने कंपनी की सडक़ सुरक्षा टीम का प्रशसां करते हुए कहा कि अन्य उद्योगों को भी इस तरह से कार्य में भाग लेना चाहिए। जिससे सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश  लगे।