सिलेंडर फटने से ढाबा हुआ तबाह

सिलेंडर फटने से ढाबा हुआ तबाह
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर बचाई करोड़ो की संपत्ति
बददी/सचिन बैंसल: ट्रक यूनियन बद्दी के पीछे एक ढाबे में अचानक रात को आग लगने से ढाबा बुरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। यह घटना रात के लगभग 2 बजे की है। जब ढाबा संचालक सतपाल अपने दोस्त श्रीपाल व लाल के साथ ढाबे में सो रहा था। अचानक 2 बजे जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा की ढाबे में चारों ओर आग लगी हुई है। उसने श्रीपाल और लालू को उठाकर ढाबे से बाहर निकाला और आग बुझाने की कोशिश की।
आग इतनी भयानक थी कि इनके काबू से बाहर हो गई। तब इन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक ढाबा पूरी तरह जल का राख हो चुका था। ढाबे में दो सिलेंडर भी मौजूद थे जिसमें की एक सिलेंडर फट गया और सिलेंडर फटने से इतना बड़ा धमाका हुआ कि सिलेंडर का टूटा हुआ हिस्सा साथ लगते हुए मोहम्मद सारिक की नाई की दुकान में घुस गया और उसकी दुकान को भी पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, क्योंकि अगर आग फैल जाती तो ट्रक यूनियन की हजारों गाड़ियो का भी नुकसान हो सकता था। उधर फायर ऑफिसर जोगिंदर ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। लगभग दो से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही करोड़ों रुपए की संपत्ति को बचा लिया गया है।