भाजपा ने रायजादा द्वारा जल शक्ति विभाग के कार्यालय में किए गए हंगामे को दिया निंदनीय करार

भाजपा ने रायजादा द्वारा जल शक्ति विभाग के कार्यालय में किए गए हंगामे को दिया निंदनीय करार

ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी के ऊना सदर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश भडोलिया,सागर दत्त भारद्वाज, महामंत्री अशोक धीमान राहुल देव शर्मा, राजेश कौशल, बलविंदर गोलडी, जनक राज खजांची, पवन कपिला ने स्थानीय विधायक सतपाल सिंह रायजादा द्वारा जल शक्ति विभाग के कार्यालय में घुसकर किए गए हंगामे को निंदनीय करार दिया है।

उन्होंने कहा कि विधायक के 5 साल के रिपोर्ट कार्ड में केवल मात्र सरकारी कार्यालयों में घुसकर अधिकारियों के साथ बदतमीजी करने और हंगामा करने के सिवाय और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कभी विधायक शराब माफिया को बचाने के लिए सरकारी कार्यालय में घुसकर गुंडागर्दी करते हैं तो कभी रेत माफिया के पक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बदतमीजी पर उतारू हो जाते हैं। कभी कार्यालयों में घुसकर छोटे कर्मचारियों को डरा धमका कर अपनी राजनीति चमकाने का काम करते हैं।

भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय सतपाल रायजादा ने एक बड़े अधिकारी को तमाचा तक जड़ दिया था। भाजपा नेताओं ने कहा कि 4 सालों तक कुंभकरण की नींद सोए विधायक अब चुनाव के समय में नींद से जागे हैं तो ऐसे में विधायक हड़बड़ाहट में इस तरह की गुंडागर्दी पर उतारू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े 4 सालों में हिमाचल प्रदेश का केवल मात्र एक विधायक ऐसा है जिसने अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को रुकवाने के लिए जी जान तक लगा दी।

उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के कार्यालय में हुई घटना से यह भी साफ हो गया है कि विधायक की गुंडागर्दी से खुद कांग्रेस के लोग भी परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही वरिष्ठ कार्यकर्ता ने केवल मात्र विधायक को अधिकारियों के साथ सम्मान पूर्वक बात करने की सलाह दी थी जिसके बाद विधायक के जैसे ही गुंडा तत्वों ने सरकारी कार्यालय में वरिष्ठ व्यक्ति को भी बुरी तरह अपमानित किया। उन्होंने कहा कि केवल मात्र वोटों की राजनीति के लिए सरकारी कार्यालयों में घुसकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाला विधायक अब यह समझ ले कि सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता उसे पूरी तरह नकार चुकी है ।