स्कूली बसों की पासिंग के लिए जिला ऊना में लगेंगे विशेष कैंप

स्कूली बसों की पासिंग के लिए जिला ऊना में लगेंगे विशेष कैंप

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में स्कूली बसों की पासिंग के लिए विशेष कैंप लगाए जा रह हैं। यह जानकारी देते हुए आरटीओ राजेश कौशल ने कहा कि ऊना में एचआरटीसी के प्राधिकृत टेस्टिंग स्टेशन पर 6 सितंबर, 22 सितंबर तथा 30 सितंबर को दोपहर दो बजे से सांय 5 बजे तक स्कूली बसों की पासिंग के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त आरएलए (एसडीएम) ऊना के माध्यम से 7 सितंबर तथा 21 सितंबर को ड्राइविंग टेस्ट रखे गए हैं।
कौशल ने कहा कि अंब में 19 सितंबर को ड्राइविंग टेस्ट तथा 20 को वाहनों की पासिंग की जाएगी। हरोली में ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग 23 को, बंगाणा में 24 सितंबर को तथा गगरेट में 29 सितंबर 2022 को होगी।