वशिष्ट पब्लिक स्कूल को एनटीए द्वारा नीट यूजी- 2022 के लिए बनाया गया परीक्षा केंद्र

वशिष्ट पब्लिक स्कूल को एनटीए द्वारा नीट यूजी- 2022 के लिए बनाया गया परीक्षा केंद्र

ऊना/सुशील पंडित: देशभर के मेडिकल कॉलेजों मे प्रवेश पाने के लिए एनटीए द्वारा रविवार को  नीट-यूजी 2022 का आयोजन किया गया। ऊना जिले में वशिष्ट पब्लिक स्कूल को एनटीए द्वारा नीट यूजी- 2022 के लिए परीक्षा केंद्र चुना गया। वशिष्ट पब्लिक स्कूल में परीक्षा एनटीए द्वारा तय किए गए मापदंडों को ध्यान में रखते हुए करवाई गई। कुल पंजीकृत 351 में से 333 परीक्षार्थी उप​स्थित रहे। नकल रोकने को लेकर सेंटर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही।

परीक्षा केन्द्र पर थर्मल स्केनिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल व  स्कूल स्टाफ उपस्थित थे। सेंटर सुपरिंटेंडेंट एवं स्कूल प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने बताया की नीट-यूजी 2022 परीक्षा बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराई गई और बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।