दिल्ली से नशा लाकर बेचने वाला तस्कर किया काबू

दिल्ली से नशा लाकर बेचने वाला तस्कर किया काबू

ए.ऐस.आई पर गाड़ी चढ़ा किया था भागने का प्रयास

हैरोईन,आईस और हथियार किए बरामद

कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: कपूरथला पुलिस को नशे विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है,जिसके अंतर्गत दिल्ली से हेरोइन और आईस ड्रग ला कर बेचने वाले नशा तस्कर को गिरफ़्तार किया गया है। ऐस.ऐस.पी कपूरथला श्री राज बचन सिंह संधू ने बताया कि हरकीरत सिंह उर्फ सागर पुत्र प्रित्तपाल सिंह निवासी बाबा ईशर सिंह कालोनी ज़िला जालंधर को काबू कर उससे 200 ग्राम हेरोइन, 100 ग्राम आईस, 1पिस्तौल 32 बोर मैगीज़ीन वाला और 2 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए है।

उन्होंने प्रैस कान्फ़्रेंस दौरान बताया कि सी.आई.ए स्टाफ कपूरथला और ऐस.आई जसवीर सिंह की तरफ से पुलिस पार्टी सहित हरकीरत सिंह को काबू किया गया। उसके विरुद्ध मुकदमा नंबर 125, ऐन.डी.पी.ऐस्स एक्ट की धारा 21/61/85 और 353/186 और हथियार एक्ट के अंतर्गत थाना सीटी कपूरथला में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हरकीरत सिंह दिल्ली चाँदनी चौक, पिल्लर नं 622 से माइकल उर्फ लिली नाम के एक नीगरो से हेरोइन और आईस खरीद कर ग्राहकों को बेचता था। उससे बरामद किया पिस्तौल जग्गा वाली दिल्ली से 45 हज़ार रुपए में खरीदा था।

उन्होंने बताया कि सी.आई.ए स्टाफ को सूचना मिली थी कि हरकीरत सिंह अपनी कार नंबर पी.बी.09 यू 7380 पर सवार हो कर हेरोइन स्पलाई करने जा  रहा है,और सी.आई.ए स्टाफ की तरफ से सम्बन्धित क्षेत्र की नाका बंदी की गई परन्तु हरकीरत सिंह पुलिस कर्मचारी को मोटरसाईकल में टक्कर मार कर गाड़ी भगा कर ले गया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धित सूचना साईस सीटी चौंकी को दी गई परन्तु हरकीरत सिंह ने साईस सीटी नज़दीक ए.ऐस.आई ठाकुर सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसे दाहिनी टांग पर चोट लगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से हरकीरत सिंह को मौका -ए -वारदात से काबू किया गया। उन्होंने कहा कि ए.ऐस.आई ठाकुर सिंह के बयानों और हरकीरत सिंह ख़िलाफ़ धारा 307, 353, 186 और 427 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 63 थाना सदर कपूरथला में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हरकीरत सिंह पर नशा तस्करी के पहले ही तीन मामले दर्ज हैं और ज़मानत पर आने उपरांत वह ट्रेन से दिल्ली से जालंधर नशे की तस्करी करता था। उन्होंने बताया कि मामले की और जांच जारी है। इस मौके ऐस.पी जगजीत सिंह सरोआ,डी.ऐस.पी अमित स्वरूप आदि उपस्थित थे