कनाडा में एक और 25 वर्षीय पंजाबी युवक की हुई मौत, देखें वीडियो

कनाडा में एक और 25 वर्षीय पंजाबी युवक की हुई मौत, देखें वीडियो

अमृतसरः कनाडा में पंजाबी युवकों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले कुछ समय से कनाडा में पंजाबी युवकों की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं अब अमृतसर से एक और युवक की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। जोकि अपने सुनहरे भविष्य और रोजी रोटी कमाने के लिए कनाडा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में अमृतसर में लवप्रीत सिंह के परिजन हरपाल सिंह और मनप्रीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा 4 महीने पहले वर्क वीजा पर रोजी रोटी कमाने के लिए कनाडा के सरी गया था और वहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

एक दोस्त ने परिवार को फोन कर इसकी जानकारी दी। मृतक लवप्रीत सिंह के पिता हरपाल सिंह ने कहा कि उनकी आखिरी बार लवप्रीत सिंह से 4 अक्टूबर को बात हुई थी। उसके बाद उन्हें लवप्रीत सिंह का कोई फोन नहीं आया और 8 दिन बाद उन्हें उनके एक रिश्तेदार का फोन आया, जिनसे उन्हें जानकारी मिली कि लवप्रीत सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। अब मृतक युवक के परिजनों ने भारत सरकार से अपील की है कि वह विदेश मंत्रालय से बात करके लवप्रीत सिंह के कारणों का पता लगाए। दरअसल, परिवार मैंबरों ने शक जताया है कि उनके बेटे की मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं हो सकती। उनका कहना है कि इस मामले की जांच बेहद जरूरी है।