जालंधरः अधिकारियों पर अतिरिक्त वर्कलोड से तहसीलों में आम जनता हो रही परेशान, देखें वीडियो

जालंधरः अधिकारियों पर अतिरिक्त वर्कलोड से तहसीलों में आम जनता हो रही परेशान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा भले ही हाल ही में पंजाबी में रजिस्ट्रियां करवाने के ऐलान किया गया। जिससे आम जनता को रजिस्ट्रियां करवाने में राहत मिलेगी। दरअसल, पुराने समय में उर्दू में रजिस्ट्रियां होने के कारण नई पीढ़ी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में अब सरल भाषा में रजिस्ट्रियां होने से लोगों को राहत मिली है। वहीं प्रधान गुलशन ने बताया कि सरकार ने एक राहत तो लोगों को दे दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी सीएम ने आज तक यह नेक काम नहीं किया जोकि सीएम भगवंत मान ने किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक परेशानी लोगों की अभी भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि तहसीलों में जालंधर पंजाब का हब है। इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की है कि पंजाब में तहसीलदारों की सीटें काफी खाली पड़ी है जिसे जल्द भरे जाने की अपील की है। प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हाल ही में सब रजिस्ट्रार को अतिरिक्त भार सौंपे गए है।

ऐसे में उनके पास पहले से ही वर्कलोड है। जिसके कारण वहां आमजनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को बच्चों को बाहर भेजने के लिए इंतकाल मंजूर करवाने के लिए तहसीलों में कई दिनों तक चक्कर काटने पड़ रहे है। वहीं दूसरी ओर अगर किसी व्यक्ति ने अपने बच्चे की शादी करनी है या किसी ओर काम के लोन लेना है तो उसके तहसील में अपने इंतकाल करवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कमी के कारण लोगों का काम काफी समय से पेडिंग पड़े हुए है। जिसके कारण आम जनता बैंक से लोन लेने की ओर जा रही है। दरअसल, पद खाली पड़े होने से और अन्य अधिकारियों पर अतिरिक्त वर्कलोड होने से आम जनता परेशान हो रही है।

उन्होंने कहा कि हालात यह हो गए है कि बच्चों को बाहर भेजने के लिए लोगों के कई लोग के लिए एक एक महीने तक इंतकाल मंजूर नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि इसी तरह जालंधर-2 में तहसीलदार और नायाब तहसीलदार का पद खाली पड़ा हुआ है। ऐसे में डीसी ने इस पद को लेकर सब रजिस्ट्रार जसकरण सिंह को अतिरिक्त पद पर काम करने का जिमा सौंपा है। उन्होंने कहा कि जसकरण सिंह रजिस्ट्रियों का काम करते है। रजिस्ट्रियों के काम में सरकार को रेवेन्यू जाता है। ऐसे में सब रजिस्ट्रार के इस काम के करने से सरकार को काफी फायदा है। वहीं प्रशासन के मुताबिक सब रजिस्ट्रार क अतिरिक्त भार सौंपे जाने के बाद अब उनके समय में बदलाव किया गया है।

ऐसे में उनके सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रजिस्ट्री का कामकाज देखना होता है, जबकि 3 से 5 बजे तक उन्हें इंतकाल का कामकाज देखना होता है। ऐसे में अब एनआरआई लोग पंजाब में आ रहे है। इसी के चलते एक अधिकारी पर अतिरिक्त काम का लोड पड़ने से राजस्ट्री करवाने आ रहे लोगों की परेशान की समस्या बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर इंतकाल करवाने आ रहे लोग भी परेशान हो रहे है। क्योंकि उन लोगों को भी पूरे दिन का समय मिल ना पाने से काफी दिनों तक तहसील में चक्कर काटने पड़ रहे है। ऐसे में प्रधान गुलशन ने सरकार से अपील की है कि जालंधर में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि आम जनता को एक-एक महीने तक तहसीलों में चककर काटकर परेशान ना होना पड़े।