संस्कार युक्त शिक्षा के द्वारा ही बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है

संस्कार युक्त शिक्षा के द्वारा ही बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है

सरस्वती विद्या मंदिर गुल्लरवाला ने मनाया 16 वां वार्षिक उत्सव  
आचार ,संस्कार , और व्यवहार हो शिक्षा का आधार -मोहन केस्टा

बददी/ सचिन बैंसल : सरस्वती विद्या मंदिर गुल्लरवाला ने अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया। जिसमें  मुख्य अतिथि ललित बिस्ट, यशिका प्रोडक्ट के एम.डी मुख्य वक्ता मोहन केस्टा अध्यक्ष हिमाचल शिक्षा समिति ने विशेष रूप से शिरकत की। मुख्य वक्ता ने नई शिक्षा नीति के बारे में संपूर्ण जानकारी दी उन्होंने बताया कि किस प्रकार से शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। संस्कार युक्त शिक्षा के द्वारा ही बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। इसके साथ मुख्य अतिथि ललित बिस्ट का छात्रों और अभिभावकों के लिए संदेश रहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा विद्या मंदिरों में ही उपलब्ध होती है । उन्होने सरस्वती विद्या मंदिर को 21000 रुपए की सहयोग राशि विद्यालय के विकास को दी। यश इंटरनेशनल कंपनी ने 21000, सीताराम चौधरी 11000, ताराचंद ने 3100, लछमन जी ने 501, सांवरिया इंटरप्राइजेज 2100, एकता एंटरप्राइजेज 5100, राहुल ने 2100 रुपये सहयोग राशि के रुप में दी।  इस कार्यक्रम में सीता राम चौधरी संरक्षक सरस्वती विद्या मंदिर  गुल्लरवाला, अध्यक्ष डॉ प्रताप मोहन, उपाध्यक्ष डॉ संदीप सचदेवा, कोषाध्यक्ष प्रताप भारद्वाज, प्रबंधक राजकुमार, सदस्य तारा चंद, प्रधानाचार्या अंजू पटियाल, साक्षी ,रीता, सुनीता, सुमन ,चंपा ,नीता, नीरज, सुषमा, सुमन, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित  रहे। मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के द्वारा मेघावी बच्चों को इनाम दिए गए। साथ ही बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम  ने अभिभावकों और आए हो अतिथियों  को झूमने पर मजबूर कर दिया ।

इनको किया सम्मानित
स्पोर्ट्स में अरुण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान 100 मी की दौड़ में,
हिमांशू ,अनुष्का और आकाश संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान, जिला स्तर प्रतियोगिता में मलाइका,पलक, बबली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, एथलीट्स में
रितेश ने जिला स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया 100 मीटर की रेस में रहा जिनको स्मृति चिन्ह सम्मानित किया गया।
 
शैक्षणिक में इनको नवाजा
शैक्षणिक गतिविधियों में राखी प्रतियोगिता में चरक सदन प्रथम व आर्य भटट सदन द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता में अनन्या, नैंसी, अनुष्का, राहुल, कृतिका, आरुषि, निधि, बबली, अर्नव, चित्रकला में अर्नव प्रथम रहा जिसको आज सम्मानित किया गया। परीक्षा परिणामों में  विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय रहने वाले काजल, शिवांश, खुशप्रीत, खुश्बू, मन्नत, हिमांशु, आयुषरंजन, प्रीति, प्रियंका, आदित्य, तनु, मौसमी, आशीष, आकाश, करीना, अक्षित, दीक्षा अनुष्का, अरनव, दुष्यंत, निधि, अरुण, याचिका, आयुष, भुवनेश्वरी, कृतिका, करिशमा, वरिशा, मासूम व रिशू को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।