रावण दहन कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष ने की बैठक

रावण दहन कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष ने की बैठक
साई रोड पर मनाया दहन होंगे पुतले
बद्दी/सचिन बैंसल: मंगलवार को बद्दी में मनाया जाने वाले दशहर पर्व की तैयारियों को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंपी। समारोह के मुख्य अतिथि चौधरी राम कुमार होंगे जबकि नप अध्यक्ष चौधरी तरसेम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  
नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार  दशहरा  पर्व बद्दी साई मार्ग पर विशाल मेगामार्ट के सामने खाली जमीन पर मनाया जाएगा। लोगों की संख्या को देखते हुए दशहरा मैदान छोटा पड़ जाता था। जिससे वहां पर धक्का मुक्की बहुत होती थी। इसलिए यहां पर जगह उससे काफी बड़ी है।  इसके लिए भूमि मालिक से एनओसी ले ली गई है। इस दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात करने और आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए फायर बिग्रे़ड की वाहन तैनात रहेंगे। नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने कहा कि  मंगलवार को दोपहर एक बजे से कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान पंजाब के कलाकार लोक गीतों से उपस्थित लोगों को मनोरंजन करेंगे। शाम को रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पूतले चलाए जाएंगे। इस बीच आतिशबाजी का भी कार्यक्रम होगा जिसका उपस्थित लोग इसका पूरा मनोरंजन करेंगे। इस वर्ष  खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया है। नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने लोगों से दशहरा पर्व पर अधिक संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज करने की अपील की है।