बददी मे सामाजिक संस्था विजनलाईफ हयूमन राईट फाऊंडेशन का आगज

बददी मे सामाजिक संस्था विजनलाईफ हयूमन राईट फाऊंडेशन का आगज

- पिछडे व जरुरतमंदों लोगों की निशुल्क मदद के होंगे प्रयास: विकास  झा
- पदम श्री अजय ठाकुर व डीएसपी बददी ने किया शुभारंभ
- श्रमिक वर्ग के संरक्षण संवर्धन व उनका जीवन स्तर उपर उठाने पर हो काम : रणेश राणा

बददी/सचिन बैंसल : बददी के निकट बिलांवाली लेबर चौक पर सामाजिक संस्था विजिनलाईफ हयूमन राईट फाऊंडेशन के प्रांत कार्यालय का शुभारंभ पदमश्री अजय ठाकुर व डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता ने किया। यह संस्था एक राष्ट्रीय संस्था है जो कि पूरे देश में गरीबों व जरुरतमंदो की भलाई के लिए कार्य करती है। सर्वप्रथम संस्था के प्रदेशाध्यक्ष विकास झा ने आए हुए समस्त लोगों को संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और उनके द्वारा देश प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि समाज के पिछडे, पीडीत व वंचित वर्ग को हमारे यहां पर निशुल्क सलाह दी जाएगी व उचित जीवन यापन के प्रति मार्ग दर्शन किया जाएगा। चाहे जरुरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी की बात हो या किसी गरीब छात्र की पढाई या रोजगार की बात हो हमारी संस्था हर संभव कार्य करेगी। इसके अलावा यह संस्था मानवाधिकारों को सशक्त बनाने के लिए एक कडी का कार्य करेगा। पदमश्री अजय ठाकुर ने संस्था के कार्यालय शुभारंभ पर आयोजकों को बधाई देने के बाद कहा कि भूल होना हमारी प्रवृति है लेकिन उस भूल को सुधार कर सभी पक्षों व समाज में समन्वय स्थापित करना ऐसी संस्थाओं का काम है।

किसी का अहित भी न हो और व्यक्ति सुधर जाए और देश समाज के लिए काम करे यही हमारी सच्ची साधना होनी चाहिए। वहीं डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता ने आशा प्रकट की कि इस संस्था के माध्यम से लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होने का अवसर मिलेगा वहीं उनको अधिकारों के प्रति जागरुक होने के रास्ते मिलेंगे। उन्होने कहा कि इस संस्था को पुलिस की ओर से संपूर्ण सहयोग मिलेगा। हिमालया जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रणेश राणा ने आयोजकों से आहवान किया वह बददी में कार्यरत श्रमिक वर्ग के संरक्षण संवर्धन व उनका जीवन स्तर उपर उठाने के लिए काम करे। विशेषकर प्रवासी बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षित करने की मुहिम पर काम हो।

इस अवसर पर अमरावती सोसाईटी के संरक्षक राज कुमार वर्मा, इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरपाल लुबाणा, हरिओम योगा सोसाईटी चेयरमैन डा श्रीकांत शर्मा, गुलमोहर सोसाइटी प्रधान साहब सिंह, दुर्गा माता मंदिर कमेटी प्रधान कुलदीप सिंह, े विजनलाईफ हयूमन राईट फाऊंडेशन संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विकास झा, रवि कुमार, रुपेश कुमार, हरिवंद्र सिंह, रंजीत पांडे, अमरजीत सिंह, प्रीतम झा, संजय सिंह, संदीप सिंह, चंद्रकला देवी व राज कुमार वर्मा महासचिव जिला सोलन, राज लुबाणा, रवि कुंडलास, जोनी कोलास, निर्मल सिंह, हनी लुबाणा, लक्की, जतिन, नीरज, जय सिंह, निशंात सिंह, राहुल लुबाणा व जोनी सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।