ग्लेनमार्क फार्मा ने रेहड़ी फड़ी वालों को बांटे कागज के लिफाफे

ग्लेनमार्क फार्मा ने रेहड़ी फड़ी वालों को बांटे कागज के लिफाफे
जॉय ऑफ गिविंग फेस्टिवल के तहत सीएसआर के माध्यम से की एक्टिविटी
 रेहड़ी फड़ी वालों को बांटे कुल 30000 लिफाफे 
बददी/सचिन बैंसल: बद्दी के किशनपुरा स्थित ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी ने पर्यावरण को सुंदर बनाए रखने के लिए जॉय ऑफ गिविंग फेस्टिवल के तहत हर साल की तरह इस साल भी सीएसआर के तहत काफी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।जिसमें उन्होंने रेहड़ी फड़ी वाले लोगों को 30,000 कागज के लिफाफे बांटे। उनका उद्देश्य था कि पॉलिथीन के बढ़ते उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत करवाया जा सके। इस मुहिम में ग्लेनमार्क फार्मा के लगभग दो दर्जन कर्मचारी बाजार में उतरे और रेहड़ी फड़ी वाले लोगों को लिफाफे बांटे।
एच आर हेड सुनील ने बताया कि प्लास्टिक के लिफाफे के प्रयोग से  सफाई की व्यवस्था व पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बाजार में लगभग 30,000 कागज के लिफाफे बांटे हैं और लोगों को व रेहड़ी फड़ी वालों को कागज के लिफाफे इस्तेमाल करने का संदेश दिया है ।जिससे कि पर्यावरण साफ-सुथरा रह सके।इस मौके पर 
अकाउंट मैनेजर सुरेंद्र कपूर ,दिनेश शर्मा एचआर बीआर शर्मा, एचआर मैनेजर सुरेंद्र शर्मा, अजय राणा, शिल्पा व बलजिंदर सिंह व उनकी पूरी टीम मौजूद रही।