काम में लापरवाही बरतने पर 5 अधिकारी निलंबित, देखे लिस्ट

काम में लापरवाही बरतने पर 5 अधिकारी निलंबित, देखे लिस्ट

चंडीगढ़: काम में लापरवाही बरतने पर वित्त सचिव विजय नामदेवराव जेड़े ने बुधवार को एस्टेट ऑफिस के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई समीक्षा बैठक के बाद की गई, जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें सीनियर असिस्टेंट शिव कुमार, अमनजोत सिंह, सरोज, शशि नागर और जूनियर असिस्टेंट सुनील पायल शामिल हैं। वित्त सचिव ने लंबित कार्यों के मामले को गंभीरता से लेते यह कार्रवाई की। वित्त सचिव ने बुधवार को एस्टेट ऑफिस के सभी विभागों की कार्यप्रणाली को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई थी। बैठक में उन्होंने विस्तार से सभी कार्यों के बारे में जानकारी ली। 

इसमें प्रमुख रूप से लीज होल्ड, किराए की संपत्तियों के लंबित बकाया की वसूली, कब्जे में ली गई संपत्तियों पर कब्जा, खाली प्लॉटों व लंबे समय से लंबित आवेदनों के निपटान के कार्य शामिल थे। प्रशासन के अनुसार इन सभी कार्यों के संबंध में जवाब को लेकर अधिकारियों को समय दिया गया था लेकिन वह समय सीमा में उचित जवाब नहीं दे पाए। वित्त सचिव ने कहा कि ये अधिकारी अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करने में विफल रहे, जिससे प्रशासन को वित्तीय नुकसान हुआ है इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। बैठक में डीसी विनय प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
वैसे तो यूटी प्रशासन के एस्टेट ऑफिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं। यहां लोगों को चक्कर काटना आम बात है लेकिन जब विभाग में सेवाएं ऑनलाइन की गईं तो उम्मीद बंध गई कि काम कुछ तेजी से होंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। काम आज भी उसी धीमी गति से हो रहे हैं।